Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Public awareness exhibition organized in Rewari and Kosli on completion of 50 years of Emergency
{"_id":"6876104cf81c95cfde063272","slug":"video-public-awareness-exhibition-organized-in-rewari-and-kosli-on-completion-of-50-years-of-emergency-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी व कोसली में आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लगी जन जागरूकता प्रदर्शनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी व कोसली में आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लगी जन जागरूकता प्रदर्शनी
संविधान हत्या दिवस के तहत आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय परिसर में जन जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। तीन दिवसीय जन जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ डीसी अभिषेक मीणा व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली की उपस्थिति में लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण व सदस्य पूर्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दिन भर सचिवालय में पहुंचे लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आपातकाल के दौरान दी गई यातनाओं की जानकारी ली व लोकतंत्र के बचाव के लिए लोकतंत्र प्रहरियों की भूमिका का प्रदर्शनी में किया गया उल्लेख भी देखा।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में लोकतंत्र को बचाने में अपना योगदान देने वाले लोकतंत्र प्रहरियों को सामने लाकर उनका सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि आज से 50 वर्ष पूर्व हर वर्ग को बंधक बनाने का काम तत्कालीन सरकार ने किया था और उस दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए सचेत होने वाले राष्ट्र हितधारकों को जेलों में डाला गया था। महिला हो या युवा, बुजुर्ग हो या बच्चे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग को सम्मान दिया जा रहा है।
रेवाड़ी व कोसली में 17 तक लगेगी प्रदर्शनी
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लोकतंत्र के अंधकार युग के रूप में याद करते हुए आपातकाल के पीड़ितों को श्रद्धांजलि व सम्मान देने हेतु सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा शहरी क्षेत्र में रेवाड़ी लघु सचिवालय परिसर, ग्रामीण क्षेत्र में कोसली उपमंडल सचिवालय में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन 17 जुलाई तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 जून 2025 से 25 जून 2026 तक देशभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अनेक कार्यक्रम करवाएं जाएंगे, रेवाड़ी जिला में यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी लघु सचिवालय व कोसली उपमंडल सचिवालय में लगाई गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।