Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: Mercury reached minus 2 in Mount Abu, tourists enjoyed the weather amidst the severe cold
{"_id":"677ca07a502738cabe0122e2","slug":"cold-once-again-becomes-severe-with-temperature-of-2-degrees-celsius-in-mount-abu-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2495208-2025-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News : माउंट आबू में माइनस 2 पर पहुंचा पारा, ठंड के तीखे तेवरों के बीच पर्यटकों ने मौसम का आनंद उठाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News : माउंट आबू में माइनस 2 पर पहुंचा पारा, ठंड के तीखे तेवरों के बीच पर्यटकों ने मौसम का आनंद उठाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Tue, 07 Jan 2025 11:15 AM IST
हिल स्टेशन माउंट आबू समेत जिलेभर में मंगलवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। माउंट आबू में आज सुबह का तापमान –2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे खुले मैदानों, पार्कों और वाहनों पर बर्फ की परत जम गई। यहां पहुंचे पर्यटक इस सर्द मौसम का खुलकर आनंद ले रहे हैं। हालांकि शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियों को लेकर कोई राहत नहीं दी गई, जिससे बच्चों और अभिभावकों में नाराजगी है।
कल शाम से शुरू हुआ ठंडी हवाओं का दौर रातभर जारी रहा। माउंट आबू के पोलो ग्राउंड, देलवाड़ा, अचलगढ़, गुरुशिखर और अन्य इलाकों में पेड़-पौधों, घास और वाहनों पर बर्फ की परत जम गई। सुबह जब पर्यटक अपने होटलों से बाहर निकले तो बर्फीले नजारों ने उन्हें रोमांचित कर दिया।
पंजाब से आए एक पर्यटक दंपति ने बताया कि हम कल शाम को माउंटआबू पहुंचे थे। सनसेट प्वाइंट और नक्की झील में बोटिंग का अनुभव बेहद शानदार रहा लेकिन आज सुबह बर्फ से ढंके नजारों ने इस यात्रा को और भी खास बना दिया। राजस्थान में ऐसा मौसम देखना एक अद्भुत अनुभव है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दिनों में ठंड और शीतलहर के प्रकोप में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को अपने क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया है लेकिन सिरोही जिला प्रशासन ने अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया, जिससे छोटे बच्चों को ठिठुरती ठंड में स्कूल जाना पड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।