हिल स्टेशन माउंटआबू समेत सिरोही जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुरुवार को माउंटआबू में ठंडी हवा के साथ कहीं 0 डिग्री तो कहीं माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। हालत यह है कि ठंड के चलते लोगों के लिए घरों या छाया में भी खड़ा रहना खासा मुश्किल हो गया है। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार माउंटआबू में गुनक्की झील के आसपास, अंबेडकर सर्किल, पोलोग्राउंड, रोडवेज बस स्टैंड, पुलिस थाना, पेट्रोल पंप, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, सब्जी मंडी और बाजार सहित आबादी वाले क्षेत्रों में सुबह 0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, घनी आबादी से दूर मांचगांव, कुम्हारवाड़ा, देलवाड़ा, अचलगढ़, ओरिया, जवाई, गुरुशिखर और आरणा आदि क्षेत्रों में तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहा। दोनों ही क्षेत्रों में ठंडी हवाओं ने जमकर अपना असर दिखाया। लोग गर्म ऊनी कपड़ों के साथ जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। ठंड के चलते माउंटआबू में तिब्बती मार्केट में गर्म जैकेट्स, स्वेटर, टोपी और शालों की मांग बढ़ गई है।
उधर, जिले से गुजरने वाले ब्यावर-पालनपुर फोरलेन, सिरोही-कांडला, अंबाजी और उदयपुर मार्गों पर स्थित ढाबों के बाहर लोग अलाव तापते नजर आए। गर्मागर्म चाय, कॉफी की चुस्कियां और चटपटे नाश्ते के सेंटरों पर ग्राहकी बढ़ गई है। बाजारों में तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ियों और अन्य पौष्टिक मिठाइयों की मांग भी अचानक बढ़ गई है।
आबूरोड में प्रशासन के प्रबंध नाकाफी
जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में नगरपालिका प्रशासन द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए बनाए गए एकमात्र रैन बसेरा नाकाफी साबित हो रहा है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलने से गरीब लोग ठंड में ठिठुरते हुए रात गुजारने को मजबूर हैं।