Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi: Mount Abu received the highest rainfall of 75 mm in the last 24 hours
{"_id":"66e00152131754a1e70d10a3","slug":"in-the-last-24-hours-maximum-rainfall-of-75-mm-in-mount-abu-and-70-mm-in-sirohi-delwara-road-closed-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2089309-2024-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi: बीते 24 घंटों में माउंट आबू में सबसे ज्यादा 75 मिमी तो सिरोही में 70 मिमी बारिश, देलवाड़ा मार्ग बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: बीते 24 घंटों में माउंट आबू में सबसे ज्यादा 75 मिमी तो सिरोही में 70 मिमी बारिश, देलवाड़ा मार्ग बंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Tue, 10 Sep 2024 08:58 PM IST
सिरोही जिले में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटों में माउंटआबू में सबसे ज्यादा 75 मिमी और सिरोही में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान आबूरोड पूरी तरह सूखा रहा। मंगलवार को आबूरोड में भी दिनभर कभी तेज एवं कभी धीमे बारिश का दौर चलता रहा।
सिरोही जिले में लगातार हो रही बारिश के दौरान रेवदर में 45 मिमी पिंडवाड़ा में 37 मिमी और शिवगंज में 32.5 मिमी बारिश हुई। इस बारिश से नदियों प्राकृतिक बहाव के नालों, एनीकटों एवं बांधों में भी पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। रातभर में हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश होने से सभी नाले पूरे उफान पर बह रहे हैं। झरनों में पानी का वेग बढ़ गया है। इससे देलवाड़ा मार्ग बंद हो गया। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाइनें लग गई। इस दौरान पर्यटक पानी के बहाव के कम होने एवं मार्ग चालू होने का इंतजार करते नजर आए। कभी तेज एवं कभी धीमे बारिश से साथ धुंध के वातावरण के चलते यहां का मौसम खुशनुमा हो गया है। इसके साथ ही लगातार पड़ रही तेज गर्मी एवं उमस के बाद सोमवार रात से आबूरोड शहर में भी मंगलवार को रूक रूक कर बारिश होती रही। इससे शहरवासियों को गर्मी से हल्की सी राहत मिली है। बाजार में जगह जगह गर्मागर्म नाश्ता सेंटरों पर लोग ग्राहकी बढ़ गई है। मक्के के भुट्टे भी आमजन के आकर्षण का केंद्र बने है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।