Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: The team inspected Sirohi and Abu Road air strips for air service
{"_id":"66c1d89f9d1d3a30af089a02","slug":"sirohi-jile-me-havai-seva-sbhru-karne-ki-kavayad-avnya-eviyeshan-ecadmi-ki-2-sadsyiy-teem-ne-sirohi-evn-aburoad-havai-pattiyon-ka-nirikshan-kiya-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2007769-2024-08-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: जिले में हवाई सेवा शुरू करने की कवायद, टीम ने सिरोही और आबूरोड हवाई पट्टियों का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: जिले में हवाई सेवा शुरू करने की कवायद, टीम ने सिरोही और आबूरोड हवाई पट्टियों का किया निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 18 Aug 2024 06:46 PM IST
सिरोही जिले में जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में सांसद चौधरी की अगुवाई में अवन्या एविएशन एकेडमी की दो सदस्यीय टीम ने सिरोही एवं आबूरोड हवाई पट्टियों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दोनों हवाई पट्टियों की व्यवस्थाओं, सुविधाओं एवं विभिन्न पहलुओं की जांच की।
सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में अवन्या एविएशन अकैडमी के स्पेशल एयरक्राफ्ट की दो पायलट ने सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) एवं आबूरोड में पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने को लेकर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर हवाई पट्टी की तकनीकी जांच की गई। कंपनी टीम ने दोनों हवाई पट्टी पर टेक ऑफ, लैंडिंग, रनवे की सतह, एयर ट्रैफिक मॉनीटरिंग सिस्टम समेत कई बिंदुओं को परखा। भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद लुंबाराम चौधरी एवं नगर विमानन मंत्री किंजराजु राम मोहन नायडु,अवन्या एविएशन अकैडमी के अधिकारियों के बीच लगातार पत्राचार से अब सफलता मिली है।
सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) एवम आबूरोड में उडान योजना के अंतर्गत हवाई पट्टी से वायु सेवा शुरू के लिए सिरोही और आबूरोड की हवाई पट्टी पर उड़ान के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। पायलट, चेक इन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए निजी कंपनी भी अपना स्टाफ रखेगी, जबकि तकनीकी कार्यों व पर्यवेक्षण के लिए एयरपोर्ट डाॅयरेक्टर व स्टाफ की नियुक्ति होगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बहोत जल्द ही कंपनी की ओर से सिरोही एवं आबूरोड हवाई पट्टी पर प्लेन के द्वारा भी निरीक्षण किया जाएगा। टीम ने निरीक्षण के बाद उड़ान के लिए अपनी रिपोर्ट आगे कंपनी में देगी। हवाई अड्डे की तकनीकी जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा किया जाएगा। समझा जा रहा है कि सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) एक साल के मध्य तक उड़ान के लिए लाइसेंस मिल जाएगा एवम आबूरोड में पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने के लिए आबू रोड हवाई पट्टी की तकनीकी कार्य पूरा करते ही तुरंत कुछ समय में उड़ान चालू करने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि सांसद चौधरी ने पिछले दिनों में नई दिल्ली में नगर विमानन मंत्री किंजराजु राम मोहन नायडु से मुलाकात कर सिरोही एवं आबू रोड से वायुयान सेवा शुरू करने की मांग की थी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी,पीडब्ल्यूडी के अधिकारी,आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष मगदान चारण, ब्रह्माकुमारी से कोमल,मुकेश कोठारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।