Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: Tribal pride day organized on the 150th birth anniversary of Lord Birsa Munda
{"_id":"67360580029a8763dd0d3794","slug":"tomorrow-the-150th-birth-anniversary-of-lord-birsa-munda-will-be-celebrated-as-tribal-pride-day-various-programs-will-be-organized-at-brahma-kumari-institute-of-abu-road-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2316184-2024-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजाति गौरव दिवस आयोजन, आबूरोड में होंगे कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजाति गौरव दिवस आयोजन, आबूरोड में होंगे कार्यक्रम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Thu, 14 Nov 2024 09:05 PM IST
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा कि 15 नवंबर 2024 को ब्रह्माकुमारी संस्थान आबूरोड में सवेरे 10 बजे भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके संबंध में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को झारखंड के हजारीबाग से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारम्भ किया गया था। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य 63 हजार से अधिक आदिवासी बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों के गांवों का विकास करना है। आदिवासी समुदायों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मिशन का बजट परिव्यय 79,156 करोड़ रुपये है। मिशन 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सभी आदिवासी बहुल गांवों में फैले 549 जिलों और 2740 ब्लॉक को कवर करेगा, जिससे 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोग लाभान्वित होंगे।
मिशन में 25 योजनाएं जिसे 17 लाइन मंत्रालयों द्वारा क्रियान्वयन किया जाएगा। प्रत्येक मंत्रालय विभाग 5 वर्ष (वर्ष 2024-2025 से 2028-2029 तक) में अनुसूचित जनजाति के लिए विकास कार्य योजना के तहत उन्हें आवंटित राशि के माध्यम से समबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करेगा। यह पहल आदिवासी विकास को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है जो आदिवासी बहुल गांवों में सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सिरोही जिले में 5 पंचायत समिति के 131 गांवों को सम्मिलित किया गया है। इसमें आबूरोड के 77 गांव, पिंडवाड़ा के 40 गांव, सिरोही के 2 गांव, रेवदर के 6 गांव तथा शिवगंज के 6 गांव सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जी 150वीं जयंती मनाये जाने के क्रम में 15 नवम्बर 2024 जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी का लाइव उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत निचलागढ़ में हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री केके. विश्नोई भी मौजूद रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रभारी मंत्री 15 नवम्बर को सवेरे 4.55 बजे आबूरोड पहुचेंगे। वे 10 बजे धरती आभा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान में सम्मिलित होकर दोपहर 12.15 बजे धोरीमन्ना के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम के बाद धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक की अवधि के दौरान कैम्प का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कैम्प कार्यक्रम के दौरान योजनाओं का विवरण एवं प्रचार-प्रसार, अनुभव साझाकरण, स्वास्थ्य शिविर, लाभार्थियों के लिए योजनाओं के शिविर यथा आधार कार्ड नामांकन, व्यक्तिगत लाभ की योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान योजना, पीएम जनधन योजना आदि किया जाएगा तथा कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।