उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को उदयपुर के भुवाना स्थित सॉलिटर रिसोर्ट में भारत विकास परिषद्, उत्तर पश्चिम क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय महिला मिलन कार्यक्रम “निर्मायिनी” में शामिल हुईं। इस अवसर पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रबुद्ध महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया और उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। राज्य सरकार भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “मां को प्रथम गुरु माना जाता है और संस्कारों की शुरुआत घर से होती है। महिलाएं केवल परिवार ही नहीं, बल्कि संस्कारवान समाज और राष्ट्र की भी निर्माता होती हैं।”
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, परंपराओं और इतिहास से भी परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं जिम्मेदारियों को पुरुषों से बेहतर निभाती हैं और राज्य की डबल इंजन सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने “निर्मायिनी” जैसे आयोजनों को नारी गरिमा, आत्मबल और सामाजिक योगदान को सम्मान देने वाला माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को नई दिशा देंगे।
ये भी पढ़ें:
कार और थार की टक्कर में बाइक सवार भी चपेट में आया, दो युवकों की मौत, दो घायल
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गा दत्त शर्मा, राष्ट्रीय गतिविधि संरक्षक निदर्शना गोवानी, क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा, राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक डॉ. शिप्रा धर, क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, कार्यक्रम संयोजिका एवं क्षेत्रीय सचिव सुनीता गोयल सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से भारत विकास परिषद की महिलाएं उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें:
प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिर क्या-क्या नहीं हुआ, वीडियो भी देखें