उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में वाहनों में तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नवाज खान का जुलूस निकाला। घायल अवस्था में लकड़ी के सहारे चलते आरोपी को सड़कों पर लाया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
पुलिस ने गुरुवार को की सख्त कार्रवाई
उदयपुर में वाहन तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। जिसमें मुख्य आरोपी का जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी बोलता दिखा की अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है। आरोपी के जुलूस देखने सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए, और पुलिस की इस कार्यवाही पर जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आये।
पुलिस ने कुछ घंटे में किया मामले का पर्दाफाश
बता दे कि उदयपुर शहर में मंगलवार देर रात स्वराज नगर कालोनी में सड़क किनारे खड़े दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़े गए थे। जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने मामले में तुरंत जांच कर महज आठ घंटे में आरोपियों की पहचान कर ली। मुख्य आरोपी नवाज खान दो नाबालिग साथियों के साथ फरार हो गया था।
ये भी पढ़ें:
गोगुन्दा में नाकाबंदी तोड़कर भागा तस्कर, पुलिस ने की फायरिंग, 361 किलो डोडा चूरा जब्त
पुलिस को देखकर भागने लगा मुख्य आरोपी
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने माछला मगरा पहाड़ी क्षेत्र में तलाश शुरू की। पुलिस को देखकर भागने के दौरान तीनों आरोपी पहाड़ी से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद नवाज खान को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है।