{"_id":"695f6acd7d3223918f0c06ba","slug":"weather-update-people-shiver-in-severe-cold-mercury-in-agra-is-6-degrees-below-normal-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: भीषण सर्दी से कांपे लोग, आगरा में पारा सामान्य से 6 डिग्री नीचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: भीषण सर्दी से कांपे लोग, आगरा में पारा सामान्य से 6 डिग्री नीचे
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Thu, 08 Jan 2026 01:59 PM IST
Link Copied
सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। एक तरफ आसमान में सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गलन ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बुधवार को सूरज निकलने के बावजूद अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। तापमान सामान्य से लगभग छह डिग्री सेल्सियस नीचे बना रहा, जिससे शीत दिवस जैसी परिस्थितियां बनी रहीं और ठंड ज्यादा महसूस हुई। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दिया। दृश्यता बेहद कम रहने के कारण करीब एक दर्जन ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चलीं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
पिछले एक सप्ताह से शहर में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। घना कोहरा, शीत लहर और सूरज के न निकलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार को जैसे ही कोहरा छंटा, लोग सूरज की आस में छतों और आंगनों में निकल आए, लेकिन बादलों के चलते धूप में गर्माहट नहीं मिल सकी। ठंडी हवाओं ने लोगों को टोपी, मफलर और दस्ताने पहनने पर मजबूर कर दिया। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार की तुलना में 0.3 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को भी सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और सर्दी से राहत मिलने के आसार कम हैं।
घने कोहरे की वजह से आगरा कैंट स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर ठंड में लंबा समय बिताना पड़ा। बुधवार को कुल 11 ट्रेनें घंटों लेट रहीं, जिनमें उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 4 घंटे 55 मिनट की देरी से चली।
इसके अलावा दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस करीब पौने तीन घंटे से तीन घंटे तक देरी से पहुंचीं। राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, तमिलनाडु सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, गोवा एक्सप्रेस सवा घंटे, एपी एक्सप्रेस पौने चार घंटे और साईनगर शिरडी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 3 घंटे की देरी से आगरा कैंट स्टेशन पहुंची।
रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन आने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।