जिले के कोटड़ा क्षेत्र में सावन का क्यारा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक अध्यापक ने परीक्षा के दौरान कक्षा 9वीं के छात्र राहुल कुमार पारगी से मुर्गा कटवाया और उसे साफ भी करवाया। घटना की सूचना गांव मे पहुंचते ही ग्रामीणों मे गुस्सा फैल गया और इसकी शिकायत सीधा मंत्री बाबूलाल खराड़ी तक पहुंच गई, इसके बाद उन्होंने पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय में नियुक्त शिक्षक मोहनलाल डोडा ने छात्र को परीक्षा बीच से उठवाया और दबाव बनाकर मुर्गा कटवाया। इस अमानवीय व्यवहार की खबर जैसे ही बाहर फैली, इलाके में गुस्सा भड़क उठा। भाजपा मंडल अध्यक्ष हिम्मत तावड़, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनेश कुमार पारगी समेत कई जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी शिक्षक मुर्गा लेकर फरार हो चुका था।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer: पहलगाम हमले के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग, सर्व समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि पिछले एक महीने से स्कूल में पोषाहार नहीं बन रहा है। स्कूल मे आने वाले रसोइयों को भी शिक्षक द्वारा भगा दिया गया है, जिससे बच्चों को भोजन से वंचित रहना पड़ रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद मन्नालाल रावत और शिक्षा मंत्री तक यह बात पहुंचाई है। मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कोटड़ा उपखंड अधिकारी को तुरंत विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही उपखंड अधिकारी हंसमुख एवं आरआई सोनल मीणा विद्यालय पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
एक अध्यापक द्वारा स्कूल मे छात्र से मुर्गा कटवाने की घटना के बाद पूरे गांव मे भारी आक्रोश है। लोग दोषी शिक्षक पर कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है ताकि भविष्य में किसी भी शिक्षा संस्थान में इस तरह की शर्मनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।