उदयपुर में विद्या भवन स्कूल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रस्तुत नाटक ‘गूगल कर ले रे…’ ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए गहरी प्रेरणा दी। सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा मंचित इस नाटक ने यह संदेश दिया कि सीमित संसाधनों के बावजूद प्रतिभा और सोच के बल पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी जा सकती है।
सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की सशक्त प्रस्तुति
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वरड़ा के विद्यार्थियों ने अपने अभिनय से मंच पर सजीव प्रभाव छोड़ा। बच्चों की अभिव्यक्ति, संवाद अदायगी और विषय की समझ ने दर्शकों को यह एहसास कराया कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। नाटक ने डिजिटल युग में अनुभव, पुस्तकों और स्वयं की सोच के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से संवाद बना खास क्षण
कार्यक्रम का सबसे प्रेरक पल तब आया, जब हाल ही में अंतरिक्ष से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बच्चों के साथ मंच पर संवाद करते नजर आए। उन्होंने अपने अंतरिक्ष अनुभव साझा करते हुए जिज्ञासा, मेहनत और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मबल देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Congress Mahaarally: राजस्थान के नेताओं का दिल्ली कूच, बसों में भरकर जत्थे हुए रवाना
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति और आयोजन
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केलरमानी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन क्रिएटिव सर्किल के सहयोग से किया गया, जिसने बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया।