Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Udaipur Police Launch Safety Stickers on All Passenger Autos to Protect Tourists
{"_id":"68e0f6d8d699f8afcd091b1c","slug":"udaipur-police-launch-safety-stickers-on-all-passenger-autos-to-protect-tourists-udaipur-news-c-1-1-noi1424-3479875-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: तीन हजार आटो में लगेंगे खास स्टिकर, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाया कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: तीन हजार आटो में लगेंगे खास स्टिकर, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाया कदम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Sat, 04 Oct 2025 05:07 PM IST
उदयपुर में ट्यूरिस्ट की सेफ्टी के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। उदयपुर शहर के सभी पेसेंजर ऑटो पर अब विशेष स्टीकर्स लगेंगे। इन पर संबंधित ऑटो का नंबर, मालिक-ड्राइवर का नाम और फोन नंबर लिखा है, ताकि ऑटो पर बैठा कोई भी व्यक्ति सेफ फील कर सके। शहर के करीब 3 हजार ऑटो पर शनिवार से ये विशेष स्टिकर लगाए जा रहे हैं। राजस्थान में उदयपुर पहली सिटी है, जहां इस तरह सभी पेसेंजर ऑटो पर स्टीकर लगाए गए हैं।
शहर के देहलीगेट पर पुलिस कंट्रोल रूम से इसकी शुरूआत हुई। 50 से ज्यादा ऑटो पर स्टीकर चिपकाए गए। शहर के चौराहों पर ड्यूटी पर पोस्टेड यातायात कर्मियों को हेलमेट दिए गए हैं। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण केंद्र है। शहर के इलाकों की तंग गलियों और ढलान के कारण अधिकतर लोग ऑटो से सफर करते हैं। अगले 15 दिनों में सभी ऑटो को रजिस्टर्ड कर स्टीकर लगाएंगें। इन स्टीकर्स पर हेल्पलाइन नंबर भी लिखे हुए हैं, ताकि तुरंत कोई भी मदद मांग सके। सभी ऑटो की विंड स्क्रीन बाहर और अंदर की तरफ यह स्टीकर लगाए गए हैं।
एसपी गोयल ने बताया कि जिन ऑटो मालिक ने अब तक विवरण नहीं दिया हैं, उन्हें तय समय में तुरंत डिटेल जमा करवानी होगी। ये पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा व विश्वास को बढ़ाने एवं उदयपुर घूमने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। पर्यटकों को ऑटो किराए पर लेते समय व अन्दर बैठने के बाद पूरी जानकारी रहेगी। पुलिस ने अपने स्तर पर शहर के ट्रॉफिक व्यवस्था को सुधारने के लिहाज से काम किया है। यूनियन के साथ मिलकर सभी ड्राइवर्स के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर काम किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।