{"_id":"6918413c1e208fef7f045a89","slug":"video-shimla-bar-association-boycotted-court-work-work-remained-suspended-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: शिमला बार एसोसिएशन ने किया अदालती कार्यों का बहिष्कार, कामकाज रहा स्थगित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: शिमला बार एसोसिएशन ने किया अदालती कार्यों का बहिष्कार, कामकाज रहा स्थगित
शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 15 Nov 2025 02:30 PM IST
शिमला बार एसोसिएशन ने मंडी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से वकीलों के टेबल और चेंबरों को जबरन हटाए जाने की घटना के विरोध में एक दिन का बहिष्कार किया। इस बहिष्कार के दौरान राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में कार्य स्थगित रखा गया। एडवोकेट स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर बुलाए गए जनरल हाउस में शिमला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मंडी बार के वकीलों के साथ एकजुटता और सौहार्द प्रकट करने के लिए यह निर्णय लिया। कमेटी के अध्यक्ष भुनेश पाल और सचिव पुनीत धानटा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी न्यायालयों में कार्य स्थगित रखा गया है। शिमला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने इस घटना की निंदा की और मंडी बार के वकीलों के साथ एकजुटता प्रकट की। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने सरकार से मांग की कि मंडी में वकीलों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।