आगरा के एत्माद्दौला के टेडी बगिया चौराहे पर मजदूरी करने आई महिला ने छेड़छाड़ करने वाले शख्स को सरेआम चप्पल से पीटा। महिला का आरोप है कि छह महीना पहले भी यह व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर छलेसर के जंगलों में ले गया था और वहां बलात्कार किया था। इसकी शिकायत महिला ने एत्मादपुर पुलिस से की तो महिला को थाने से भगा दिया। इस बार जब उसने गंदी हरकत की तो महिला ने शोर मचाया और पब्लिक की मदद के उसे पकड़ लिया। पहले तो जमकर धुनाई की और फिर फिर एत्माद्दौला पुलिस के हवाले कर दिया।
Next Article
Followed