{"_id":"68edfbf0a249bb79be0e1258","slug":"video-video-ayathhaya-ka-chhavana-kashhatara-ka-tarapa-ma-fasa-tathae-ka-tarakalija-kara-pajara-ma-kaya-katha-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: अयोध्या के छावनी क्षेत्र के ट्रैप में फंसे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में किया कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: अयोध्या के छावनी क्षेत्र के ट्रैप में फंसे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में किया कैद
कैंट के छावनी क्षेत्र के मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड में स्थानीय लोगों की ओर से लगाए गए ट्रैप में फंसे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के बाद पिंजरे में कैद कर लिया गया है। पिंजरे में कैद करने के बाद तेंदुए को ट्रक पर लादकर ले जाया गया है।
डीएफओ प्रखर गुप्त ने बताया कि तेंदुए को कहां ले जाया जाएगा, इस पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग के पास बहराइच के कर्तनिया घाट वन्य जीव विहार और बलरामपुर के सोहेलवा वन्य जीव विहार के साथ लखनऊ चिड़ियाघर का विकल्प है। यह तेंदुआ पिछले काफी समय से छावनी क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहा था। कई बार स्थानीय लोगों ने तेंदुआ देखे जाने का दावा किया था लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की ओर से इसे खारिज कर दिया जाता था।
वन विभाग के अधिकारी यही बताते रहे कि क्षेत्र में कोई तेंदुआ नहीं है। इस बीच सोमवार रात यह तेंदुआ छावनी क्षेत्र में स्थानीय लोगों की ओर से लगाए गए ट्रैप में फंस गया। सुबह ग्रामीणों ने तेंदुए के ट्रैप में फंसने की सूचना कैंट पुलिस को दी। कैंट पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर में तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया जा सका। ट्रैप में फंसने के चलते तेंदुए का एक पैर भी जख्मी हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।