{"_id":"6949372ac6c9c0e1c40c507b","slug":"video-video-lgaugdha-mata-kahana-itana-sanata-ha-gal-rata-thaya-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: लंगड़ा मत कहना... इतना सुनते ही गला रेत दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: लंगड़ा मत कहना... इतना सुनते ही गला रेत दिया
पटरंगा थाना क्षेत्र के मुरादाबाद के पास युवक की हत्या उसके दोस्तों ने ही आपसी विवाद में की थी। आरोपी दोस्त नशे में युवक को लंगड़ा कहकर चिढ़ा रहे थे, जिसरा उसने विरोध किया था। विवाद के बाद युवक का गला रेतकर पुआल में पेट्रोल छिड़ककर शव जला दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामान बरामद किया है।
सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे मुरादाबाद गांव के बाहर स्थित एक नहर के पास एक युवक का शव मिला था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवींद्र सिंह ने इसकी सूचना दी थी। शव जला होने के कारण मृतक की मौके से पहचान नहीं हो सकी थी। घटनास्थल पर एल्युमिनियम के रॉड पड़े थे, जिससे मृतक के दिव्यांग होने का संदेह हुआ था।
मृतक की पहचान के लिए विकास खंड से सभी दिव्यांगों की सूची निकलवाकर उनका सत्यापन कराया गया। इस बीच घटनास्थल से ही मिली घड़ी से मृतक की पहचान बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी तारिक के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृतक सऊदी में रहता था। करीब तीन माह पहले वह गांव आया था। सड़क दुर्घटना में उसका एक पैर टूट गया था, जिसका ऑपरेशन हुआ था।
शुक्रवार की रात में वह गांव निवासी जमाल अख्तर व अब्दुल के साथ बाइक से निकला था। पुलिस और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को सोमवार की सुबह 08:30 बजे आल्हनमऊ से धमौरा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक और वह लोग आपस में अच्छे दोस्त थे। वह अक्सर साथ में बैठकर नशा करते थे।
नशे में लंगड़ा कहकर चिढ़ा रहे थे आरोपी
पैर टूटने के बाद से मृतक लंगड़ाकर चलने लगा था। इस कारण वह लोग उसे चिढ़ाते रहते थे, जिससे वह आक्रोशित होता था। साथ ही खाने-पीने के दौरान खर्चा भी नहीं देता था। घटना के दिन भी वह लोग साथ निकले थे। नशे के दौरान उन्होंने मृतक को लंगड़ा कह दिया, जिससे वह उत्तेजित होकर गाली देने लगा। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने चाकू से उसका गला रेत दिया और पेट्रोल डालकर पुआल में जला दिया। घटना में प्रयुक्त चाकू और कपड़े बगल के गन्ने के खेत में छिपा दिया था। प्रेसवार्ता में सीओ रुदौली आशीष निगम, थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव व अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।