{"_id":"68eb9d47a2d0d684600193cb","slug":"video-video-gava-pahaca-enadae-kadata-atarakashha-saha-ka-parathava-sharara-ta-maca-catakara-nama-aakha-sa-tha-gaii-atama-vathaii-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: गांव पहुंचा एनडीए कैडेट अंतरिक्ष सिंह का पार्थिव शरीर तो मची चीत्कार, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: गांव पहुंचा एनडीए कैडेट अंतरिक्ष सिंह का पार्थिव शरीर तो मची चीत्कार, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
यूपी के बहराइच के लाल एनडीए कैडेट अंतरिक्ष सिंह का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह 9:30 बजे गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। उनके अंतिम दर्शन को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। घरवाले शव से लिपटकर बिलखते रहे। गमगीन माहौल में उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के नरैनापुर गांव निवासी अंतरिक्ष कुमार सिंह (18) की पुणे स्थित एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अंतरिक्ष एयरफोर्स में सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए थे। वह 3 जुलाई 2025 से प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। माता-पिता और मामा रविवार की सुबह पुणे से उनका शव लेकर घर पहुंचे तो घर में चीत्कार मच गई।
सुबह करीब 9.30 बजे पार्थिव शरीर लेकर एंबुलेंस गांव पहुंची तो पूरा गांव शोक में डूब गया। मां सीमा सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता रवि प्रताप सिंह का शरीर (जो वर्तमान में असम में सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं) लाड़ले बेटे का शव देखकर जैसे सुन्न पड़ गए। सैन्य सम्मान के साथ सेवा के जवानों ने सलामी देकर पार्थिव शरीर घर के द्वार पर रखा।
फैजाबाद से डोगरा रेजिमेंट के सैनिकों की टुकड़ी गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए गांव पहुंची थी। हर आंख नम थी, हर जुबां पर सिर्फ एक ही शब्द था 'अंतरिक्ष तुम कहां चले गए'।
एनडीए प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह साथियों ने देखा कि अंतरिक्ष के हॉस्टल का कमरा अंदर से बंद है। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर अधिकारियों को सूचना दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंतरिक्ष मृत अवस्था में मिले। फिलहाल जांच की प्रक्रिया जारी है।
गांव में एक ओर जहां सेना का अनुशासन और सम्मान दिखा। वहीं दूसरी ओर हर दिल में गहरा दुख था। लोग कह रहे थे, जिसने आसमान छूने की ठानी थी, वो आज इतनी कम उम्र में सदा के लिए सितारा बन गया। गमगीन माहौल में अंतरिक्ष को अंतिम विदाई दी गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।