{"_id":"69299943e21f0ba084015d77","slug":"video-officials-are-not-providing-details-of-development-works-complaint-made-to-dm-chandauli-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"विकास कार्यों का ब्योरा नहीं दे रहे अधिकारी, डीएम से मिलकर शिकायत; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विकास कार्यों का ब्योरा नहीं दे रहे अधिकारी, डीएम से मिलकर शिकायत; VIDEO
चंदौली के बरहनी ब्लॉक में कराए जा रहे विकास कार्यों की पारदर्शिता को लेकर रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने बड़ा आरोप लगाया है। समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने सोमवार को चंदौली के डीएम चंद्रमोहन गर्ग को एक पत्रक सौंपते हुए ब्लॉक प्रमुख और संबंधित अधिकारियों पर मनमानी, अनियमितता और अपारदर्शिता के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आरटीआई के तहत कई बार मांगने के बाद भी अधिकारी कार्यों का ब्योरा नहीं दे रहे हैं। दीपू ने बताया कि 11 जुलाई 2024 को आरटीआई के तहत बरहनी ब्लॉक में वर्ष 2020–21 से 2025–26 तक किए गए सभी विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा मांगा गया था। इसमें कार्यवार भुगतान विवरण, निविदा प्रक्रिया से जुड़े अभिलेख, ठेकेदारों का चयन कैसे हुआ, किस परियोजना पर कितना धन खर्च हुआ। इन सभी बिंदुओं की जानकारी मांगी गई थी। लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भी अधिकारियों ने कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई।
उनका कहना है कि जानकारी न देना ही यह संकेत देता है कि ब्लॉक में कई विकास कार्य ठेकेदारों की मनमर्जी पर छोड़ दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से घटिया गुणवत्ता वाले कार्यों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर किसी भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है। कई परियोजनाएँ नियमों के विपरीत और बिना उचित निगरानी के कराई जा रही हैं।
दीपू ने जिलाधिकारी से स्पष्ट मांग की कि पिछले पांच वित्तीय वर्षों में कराए गए सभी सरकारी विकास कार्यों की पूरी सूची, लागत, भुगतान विवरण, निविदा प्रक्रिया और परियोजना रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, ताकि आम जनता वास्तविक स्थिति समझ सके। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में जनसूचना उपलब्ध नहीं कराई गई तो समिति प्रशासनिक और कानूनी स्तर पर आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लॉक में कई कार्यों की स्थिति को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, लेकिन पहली बार किसी संगठन ने इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।