{"_id":"6955172ec84cb2168e0389a8","slug":"video-mortal-remains-of-agniveer-were-paid-tribute-with-shower-of-flowers-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: गांव पहुंचा अग्निवीर का पार्थिव शरीर, ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: गांव पहुंचा अग्निवीर का पार्थिव शरीर, ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर दी श्रद्धांजलि
फिरोजाबाद के जसराना के गांव नगला कुंड निवासी अग्निवीर अतुल कुमार शाक्य का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह पैतृक गांव पहुंचा। परिजन एवं ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा की। परिजन ने श्मशान में अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। प्रशासन से अलग से जमीन देने की मांग की। बाद में एसडीएम की मौजूदगी में भूमि प्रबंध समिति द्वारा जमीन दिए जाने का प्रस्ताव किया गया। जमीन का आवंटन होने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अग्निवीर का अंतिम संस्कार किया। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
17 सितंबर को साथियों के साथ सर्च ऑपरेशन पर जाते समय जम्मू में अग्निवीर अतुल कुमार शाक्य पुत्र तुकमान सिंह शाक्य की जिप्सी में कैंटर ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल अतुल सोमवार की सुबह जिंदगी से जंग हार गए। बुधवार की सुबह पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पडा। परिजन द्वारा श्मशान की भूमि में अंतिम संस्कार करने से मना करने पर ग्रामीणों ने प्रशासन से अलग से जमीन दिए जाने की मांग कर दी। प्रशासन द्वारा सटीक जवाब नहीं देने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। जानकारी मिलने पर एटा के सांसद देवेश शाक्य, पूर्व विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी, विधायक जसराना इंजीनियर सचिन यादव पहुंचे और अधिकारियों से बात की। इस दौरान ग्राम प्रधान हरवीर सिंह एवं भूमि प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को बुलाकर प्रस्ताव करा अंत्येष्टि के लिए जगह का चिन्हांकन कर आवंटित की गई। जगह का आवंटन होने के बाद अग्निवीर का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व एसडीएम जसराना राजेश कुमार शुक्ला, सीओ प्रेमप्रकाश पांडेय, जसराना कोतवाल राजेश कुमार पांडे, लेखपाल रणजीत सिंह, मानवेंद्र प्रताप लोधी आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत्येष्टि के दौरान भारत माता के जयकारे गूंज रहे थे। एसडीएम जसराना राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जमीन का चिन्हांकन कराकर अग्निवीर के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। जमीन के चिन्हांकन को लेकर देरी हो रही थी। ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए एजेंडे के आधार पर एक सप्ताह में बैठक कर जमीन के आवंटन संबंधी पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। किसी भी प्रकार का विरोध या हंगामा नहीं हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।