अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर Published by:
गीतार्जुन गौतम Updated Thu, 17 Jun 2021 04:00 PM IST
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार को ददरी घाट पर गंगा में तैरते लकड़ी के बॉक्स में 21 दिन की बच्ची मिली थी। जिसे मल्लाह ने बचाया था और पुलिस को सूचना दी थी। अभी बच्ची को देखभाल के लिए ज्योति आशा केंद्र में रखा गया है। बच्ची का खर्च सरकार उठाएगी। साथ ही बच्ची को बचाने वाले मल्लाह को इनाम के रूप में यूपी सरकार एक नई नाव देगी।