{"_id":"6703f3de2eb35e73bd0e656f","slug":"video-fireworks-shops-shut-down-stock-registers-not-found-city-magistrate-and-co-city-took-action","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पटाखे की दुकान बंद कराई, अधिकतर पर नहीं मिले स्टॉक रजिस्टर, सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पटाखे की दुकान बंद कराई, अधिकतर पर नहीं मिले स्टॉक रजिस्टर, सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने की कार्रवाई
दिवाली के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह और सीओ सिटी देवेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने शहर में पटाखों की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान अधिकतर दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर ठीक नहीं पाया गया तो एक दुकान को अधिक गड़बड़ी पर बंद करा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को कागजात लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह और सीओ सिटी देवेश सिंह को मुखबिर से पुरानी बाजार की एक पटाखे की दुकान में अवैध पटाखे रखने की सूचना मिली। अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच की, लेकिन उनके पास पर्याप्त पटाखा नहीं मिला। बताया गया कि व्यापारी का नवाब साहब के हाते में गोदाम है। वहां पुलिस ने जांच की तो वहां सिर्फ बंदूक, पतंग, माझा रखा मिला। वहां से टीम सद्भावना तिराहा स्थित पटाखे की दुकान पर पहुंची। यहां स्टॉक रजिस्टर का कोई हिसाब न मिलने पर दुकान सील कर दी गई। साथ ही ढालगर टोला स्थित खोआ मंडी में टीम पटाखे की दुकान पर पहुंची, जहां आठ बोरी में पुराने पटाखे मिले। उसका भी स्टॉक नहीं मिला। पटाखा दुकानदार को कागजात लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय आने को कहा गया। खोवा दुकान की भी जांच की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।