{"_id":"694148648a146ac8620290a0","slug":"video-girl-student-protest-for-suspended-principal-and-teacher-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: निलंबित प्रधानाचार्य और शिक्षक को बहाल नहीं करने पर फूटा आक्रोश, छात्राओं ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: निलंबित प्रधानाचार्य और शिक्षक को बहाल नहीं करने पर फूटा आक्रोश, छात्राओं ने लगाया जाम
मथुरा के सौंख में पांच दिन पूर्व निलंबित हुए प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ता की बहाली नहीं होने पर आक्रोशित छात्राओ ने जाजन पट्टी सौंख मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गांव मगोर्रा के जनता विद्यालय इंटर कॉलेज की निलंबित शिक्षिका के वेतन बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सहित प्रवक्ता गोविंद त्रिपाठी को प्रबंधक ओमवीर सिंह ने विगत दिनों निलंबित कर दिया था। इसके बाद वृहस्पतिवार को प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ता की बहाल के लिए विद्यालय की छात्राओं ने प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार को दोनों शिक्षको की बहाली के लिए छात्राएं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के कार्यालय पहुंचीं। वहां किशन चौधरी ने जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, प्रबंधक ओमवीर सिंह, सहित निलंबित दोनो शिक्षकों से वार्ता की। दोनों शिक्षकों की बहाली की बात कही गई। किशन चौधरी ने छात्राओं को प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ता की बहाली के आश्वासन दिया। अभी तक बहाली नहीं हो सकी। बहाली नहीं होने पर आक्रोशित विद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को जाजन पट्टी- सौंख मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्राओं का कहना है कि विद्यालय प्रबंधक ने शिक्षकों की बहाली के लिए आंदोलन कर रहीं छात्राओं को घर से उठवाने की धमकियां दी हैं। इस पर छात्राएं भड़क गईं और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी हरीश चौधरी मय फोर्स के पहुंच गए। सीओ के आश्वासन पर छात्राओं ने जाम खोल दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।