मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात का खाना एक दलित परिवार के यहां खाया। सीएम योगी ने दलित दयाराम सरोज के घर भिंडी और तरोई की सब्जी के साथ रोटी खाई। सीएम के स्वागत के लिए दयाराम सरोज ने घर को मिट्टी से लीपा और दरवाजों पर दीपक भी लगाए। सीएम योगी सोमवार को प्रतापगढ़ के दौरे पर थे जहां उन्होंने गेहूं मंडी और अस्पताल के निरीक्षण के बाद रात्रि चौपाल लगाई और जनता से सरकारी योजनाओं की हकीकत भी जानी।