{"_id":"6905c360af13106d2d07db2a","slug":"video-district-level-youth-festival-organized-in-champawat-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"चंपावत में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंपावत में युवा कल्याण विभाग और प्रांतीय रक्षक दल की ओर से ऑडिटोरियम हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में चंपावत, पाटी, लोहाघाट, बाराकोट की टीमों ने प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे और विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडे ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत ने बताया कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों के बीच लोक गीत लोकनृत्य, चित्रकला, कहानी भाषण और कविता लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कविता लेखन में चंपावत ने पहला, लोहाघाट ने दूसरा और बाराकोट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में पाटी, चंपावत, लोहाघाट ने पहले तीन स्थानों पर बाजी मारी, कहानी लेखन में पाटी, लोहाघाट, चंपावत ने स्थान पाया, भाषण प्रतियोगिता बराकोट, पाटी, लोहाघाट ब्लॉक ने बाजी मारी। लोकनृत्य में लोहाघाट, चंपावत, पाटी जबकि लोकगीत में लोहाघाट, चंपावत, बाराकोट ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन संचालन राजेंद्र गहतोड़ी ने किया। निर्णायक मंडल में हिमांशु जोशी, भूपेश देव, रविश पचौली, डॉ. वीसी जोशी, हेम चंद्र पांडेय, शांति जोशी, मुकेश गिरी, चंद्र सिंह सामंत रहे। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव पांडे, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, डीएसओ चंदन बिष्ट, तुलसी प्रसाद, खेल प्रशिक्षक सुरेश जोशी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।