{"_id":"67764c82dda585dd290e3af7","slug":"video-shasha-navaya-oura-aasharavatha-lkara-nae-sal-ka-sharaaata-mathara-ma-pahaca-bugdha-sakhaya-ma-sharathathhal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शीश नवाया और आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत, मंदिरों में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शीश नवाया और आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत, मंदिरों में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु
नए साल के पहले दिन श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए भीमताल के छोटा कैलाश, कैंची धाम, घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर और भीमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरों के चार किमी खड़ी चढ़ाई पर स्थित छोटा कैलाश में बुधवार की सुबह सात बजे से शाम तक श्रद्धालु भगवान शिव के प्रति आस्था रखते हुए मंदिर में पहुंचे। मंदिर में पुजारियों ने श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना कराने के साथ प्रसाद दिया। पुजारियों ने बताया कि बुधवार की शाम तक दो हजार से अधिक श्रद्धालु छोटा कैलाश पहुंचे। उन्होंने बताया कि छोटा कैलाश को भगवान शिव का वास कहते हैं। मंदिर में पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। श्रद्धालुओं ने शिव-पार्वती कुंड की पूजा अर्चना की। निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने बताया कि साल के पहले दिन मंदिर में अच्छी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इधर कैंची धाम में बुधवार को देश भर के श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति आस्था रखते हुए भारी संख्या में कैंची धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वहीं घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में भी सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे। भीमताल के डांठ पर स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।