{"_id":"6784a1b06a8dd4d7a80388e5","slug":"video-utatarayanae-mahatasavathana-ma-bcaca-ka-paratayagata-oura-shama-ka-kalkara-na-sanae-lkagata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : उत्तरायणी महोत्सव...दिन में बच्चों की प्रतियोगिता और शाम को कलाकारों ने सुनाए लोकगीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : उत्तरायणी महोत्सव...दिन में बच्चों की प्रतियोगिता और शाम को कलाकारों ने सुनाए लोकगीत
हीरानगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में चल रहे उत्तरायणी कौतिक में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस और शंख बजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम को कुमाऊंनी लोकगायकों ने गायकी से रंग जमाया। मौसम खराब होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया।
लोकगायक आनंद कोरंगा ने नै बासू न्योली, हल्द्वानी वे पंछी उड़ी पुजि गे हिमाला और अल्मोड़ा बे जीप चली भराड़ी बजारा गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बेबी प्रियंका ने उत्तरायणी कौतिक मैकनी घूमे दे, लौंडा मोहना तेरी मेरी जोड़ी देखी और घम घमा घम हुड़को बाजलो मेरी शेरूवा पधाना...आदि गाकर खूब तालियां बंटोरी। इससे पहले दिन में शंख बजाओ प्रतियोगिता हुई। जूनियर वर्ग में उज्ज्वल गुणवंत, कुश पाठक और वर्तिका भट्ट, सीनियर वर्ग में कार्तिक कांडपाल, शौर्य सिंह अधिकारी और देवदर्श पांडे क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शिशु वर्ग में मानवी शर्मा, वरदान सिंह बिष्ट, श्रुति पाठक, बाल वर्ग में कुसुम सम्मल, अदिति भंडारी, दिव्यांशी पांडे, किशोर वर्ग में साक्षी कार्की, काव्यांश और सार्थक जोशी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। रस्सा कस्सी में महिला वर्ग में गोरापड़ाव पहले, ऊंचापुल दूसरे, बालिका वर्ग में जिया रानी पहले, पहाड़ी भूली दूसरे, बालक वर्ग अंडर-12 में हल्द्वानी पैंथर पहले, महाराणा वॉरियर्स दूसरे स्थान पर रहा।
इस मौके पर संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर, अध्यक्ष खड़क सिंह बगडवाल, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, सचिव देवेंद्र तोलिया, कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनौली, आय व्यय निरीक्षक कैलाश जोशी के अलावा बीडी पाठक, हरीश सिंह मेहता, डॉ. केदार पलड़िया, गोपाल जोशी, मेला संयोजक हेम भट्ट, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, हितेश सुयाल आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।