{"_id":"68f795d15dee113c35088e85","slug":"video-didihat-mla-bishan-singh-chufal-again-targets-officials-and-government-on-diwali-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: दिवाली पर विधायक बिशन सिंह चुफाल ने फिर अधिकारियों और सरकार पर साधा निशाना, देखिये वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: दिवाली पर विधायक बिशन सिंह चुफाल ने फिर अधिकारियों और सरकार पर साधा निशाना, देखिये वीडियो
डीडीहाट से भाजपा के विधायक बिशन सिंह चुफाल फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने नगर में लंबे समय से अटकी पार्किंग के मामले में अधिकारियों और शासन पर निशाना साधते हुए दिवाली पर बम फोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों में कोई भय नहीं है। सीएम के निर्देश के बाद भी पार्किंग के लिए धन स्वीकृत नहीं हुआ। जब तक इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ये नहीं सुधरेंगे। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड में तीन महीने में होने वाले कार्य तीन साल में भी नहीं हो रहे हैं। विधायक के इस बयान की हर तरफ चर्चा है। पूर्व में भी डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों और शासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। अब इस बार उन्होंने डीडीहाट नगर में निर्माणाधीन पार्किंग पर जाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग का काम वर्ष 2021 के बाद से बंद है। कंपनी मात्र 40 प्रतिशत काम कर गायब हो गई। पार्किंग से पहले यहां सुरक्षा दीवार का निर्माण होना था। इसके लिए 70 लाख की डीपीआर शासन को भेजी गई। लोनिवि और भूगर्भ विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन से बजट की मांग की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।