{"_id":"6937ed04297be906d4038bbf","slug":"video-fraud-in-the-name-of-insurance-installment-in-berinag-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"बेड़ीनाग में बीमा किश्त के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सैनिक से सात लाख हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेड़ीनाग में बीमा किश्त के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सैनिक से सात लाख हड़पे
बेड़ीनाग में एसबीआई इंश्योरेंस की किस्त के नाम पर पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इंश्योरेंस कंपनी के बीडीएम(ब्रांच डेवलपमेंट मैनेजर) ने पूर्व सैनिक की बीमा की किश्त के सात लाख रुपये का चेक अपने खाते में जमा कर दिया। मामला खुला तो बीडीएम ने पूर्व सैनिक को 3.50 लाख रुपये पूर्व सैनिक को लौटा दिए और शेष धन बाद में लौटाने की बात हो रही है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के पूर्व सैनिक गंगा सिंह डांगी ने दो महीने पहले पूर्व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम अमीर सिद्धिकि को बीमा की किश्त जमा करने के लिए सात लाख रुपये का चेक दिया था। रसीद और बांड न मिलने पर पूर्व सैनिक को शक हुआ तो वह सोमवार को एसबीआई की शाखा में पहुंचे। खाते की जानकारी ली तो पता चला की बीडीएम ने चेक की धनराशि गंगोलीहाट शाखा से अपने खाते में जमा कर डाली है। पूर्व सैनिक ने बेड़ीनाग एसबीआई के शाखा प्रबंधक को मामले की शिकायत की तो आरोपी बीडीएम ने 3.50 लाख रुपये पीड़ित पूर्व सैनिक को लौटा दिए तो शेष धनराशि दो दिन के भीतर देने की बात कही। पूर्व सैनिक ने मामले की शिकायत कोतवाली में ली। मामले की जानकारी मिलते ही व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत और भाजपा नेता मनीष पंत एसबीआई में पहुंचे और मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक आरोपी बीडीएम वनभूलपूरा, हल्द्वानी निवासी है। इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है और आरोपी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।