{"_id":"680cab398e0c21fcfb01bafe","slug":"video-patharagaugdhha-haibrada-sabjaya-ka-10-hajara-sa-athhaka-pathha-tayara-kae-2025-04-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"पिथौरागढ़: हाइब्रिड सब्जियों के 10 हजार से अधिक पौधे तैयार किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिथौरागढ़: हाइब्रिड सब्जियों के 10 हजार से अधिक पौधे तैयार किए
कृषि विज्ञान केंद्र की नर्सरी में हाइब्रिड सब्जियों के 10 हजार से अधिक पौधे तैयार किए हैं। इन पौधों को न्यूनतम कीमत पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पिथौरागढ़ के गैना में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की नर्सरी में हर सीजन में सब्जियों की पौध तैयार की जाती हैं। सब्जी विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार नर्सरियों में हाइब्रिड पौधे तैयार किए जाते हैं। शिमला मिर्च, टमाटर, बैंगन के 10 हजार पौधे तैयार किए गए थे। इनमें से चार हजार से अधिक पौधों की ब्रिकी की जा चुकी है। इसके अलावा कद्दू, लौकी, तोरई की नर्सरी भी बनाई गई है। छह हजार से अधिक पौधे किसानों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार हाइब्रिड पौधों से अच्छा उत्पादन होता है। हाइब्रिड सब्जियों के बीज काफी महंगे होते हैं। यदि किसान स्वयं नर्सरी तैयार करते हैं तो उन्हें सब्जियों की अच्छी किस्म और बीजों की जानकारी होनी जरूरी है। किसानों को अधिक लाभ मिले, इसके लिए सबसे अच्छी किस्मों का चुनाव कर कृषि विज्ञान केंद्र की नर्सरियों में पौधे तैयार किए जाते हैं। इन पौधों को न्यूनतम दामों पर किसानों को उपलब्ध कराया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।