{"_id":"6909c45b33aae06662060c0d","slug":"video-tributes-paid-to-mahavir-chakra-winner-martyr-diwan-singh-danu-in-nachni-pithoragarh-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: महावीर चक्र विजेता शहीद दीवान सिंह दानू को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: महावीर चक्र विजेता शहीद दीवान सिंह दानू को दी श्रद्धांजलि
पिथौरागढ़ जिले के नाचनी के पुदरम गांव निवासी देश के पहले महावीर चक्र विजेता शहीद दीवान सिंह दानू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय लोगों के साथ ही पूर्व सैनिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया। सोमवार को बिर्थी इंटर कॉलेज में शहीद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने यहां स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिकों ने कहा कि शहीद दीवान सिंह ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। तीन नवंबर 1947 को बडगाम हवाई अड्डे में पाकिस्तानी सैनिकों के साथ हुए युद्ध में वह बलिदान हो गए। वहां महेंद्र सिंह बृथवाल, बिशन सिंह दुबड़िया, इंद्र सिंह दुबड़िया, गोकर्ण सिंह बृथवाल, किशन बृथवाल, ग्राम प्रधान भूर्तिंग कुंदन सिंह राठौर, प्रधान गिनी प्रमोद मेहरा, प्रधान गिरगांव चंद्र सिंह दुबड़िया आदि थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।