Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Tehri News
›
New Tehri district headquarters remained stuck in traffic jam for hours traffic system collapsed
{"_id":"693bd8b081e43f4698073dbc","slug":"video-new-tehri-district-headquarters-remained-stuck-in-traffic-jam-for-hours-traffic-system-collapsed-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"नई टिहरी जिला मुख्यालय घंटों वाहन जाम में रेंगते रहे, यातायात व्यवस्था ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नई टिहरी जिला मुख्यालय घंटों वाहन जाम में रेंगते रहे, यातायात व्यवस्था ध्वस्त
जिला मुख्यालय नई टिहरी में घंटों वाहन जाम में रेंगते रहे। सुबह करीब 10.30 से लेकर दोपहर एक बजे तक नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर जाम लगा रहा। केंद्रीय विद्यालय, पोस्ट ऑफिस मार्ग, जिला अस्पताल बौराड़ी सड़क, नई टिहरी- कोतवाली से बौराड़ी जाने वाला मुख्य मार्ग पर चारों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम के बीच में फंसे लोग बेबस नजर आए। नई टिहरी के मुख्य और लिंक मार्ग पर दोनों तरफ आड़े-तिरछे खड़े वाहनों ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन सड़क पर कहीं पर भी सक्रिय नजर नहीं आई। जाम में फंसे कई लोगों ने खुद ही जाम को खोलने की कोशिश की। सबसे चिंताजनक स्थिति जिला अस्पताल बौराड़ी के आसपास देखने को मिली। अस्पताल के ठीक पीछे बौराड़ी और पोस्ट ऑफिर मार्ग पर जाम लगने से मरीज, तीमारदार और कर्मचारी तक परेशान रहे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अमित राय ने बताया कि जाम इतना गंभीर था कि एंबुलेंस तक को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गजा निवासी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल जाना था। वह दो घंटे तक जाम में फंसे रहे। लाचार होकर उन्हें गाड़ी छोड़कर पैदल ही पोस्ट ऑफिस क्षेत्र से अस्पताल तक पहुंचना पड़ा। प्रताप इंटर कॉलेज में आज राजकीय शिक्षक संघ टिहरी का जिला अधिवेशन होने के चलते पूरे जिले से लगभग 3000 शिक्षक प्रतिनिधि नई टिहरी पहुंचे। अनुमान के अनुसार 1000 से अधिक छोटे वाहन अधिवेशन में पहुंचे जिससे यातायात का दबाव बढ़ाना पहले से ही तय था लेकिन पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को बनाने में नाकाम साबित हुई। स्थानीय निवासी नरेंद्र चंद रमोला, गिरीश तिवारी कहना है कि जब हजारों लोग और सैकड़ों वाहन नगर क्षेत्र में एक साथ पहुंचने वाले थे तो पुलिस को पहले से रूट प्लानिंग, पार्किंग व्यवस्था, डायवर्ट प्लान और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी चाहिए थी। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नई टिहरी अजय कृष्ण ने बताया कि मतदान करने शिक्षक जिलेभर से अपने वाहन लेकर पहुंचे। कई जगहों पर वाहन आड़े तिरछे खड़े होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। जाम की सूचना मिलने पर दो घंटे में ही पुलिस ने जाम खोलने का काम किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।