Hindi News
›
Video
›
World
›
Maduro Pleads Not Guilty In US Court: What did Maduro say before the judge when he appeared in the US court?
{"_id":"695c323ef9021e45ec0b5e06","slug":"maduro-pleads-not-guilty-in-us-court-what-did-maduro-say-before-the-judge-when-he-appeared-in-the-us-court-2026-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maduro Pleads Not Guilty In US Court: अमेरिका की अदालत में पेशी पर जज के सामने क्या बोले मादुरो?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Maduro Pleads Not Guilty In US Court: अमेरिका की अदालत में पेशी पर जज के सामने क्या बोले मादुरो?
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 06 Jan 2026 03:20 AM IST
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पहली बार अमेरिका की एक संघीय अदालत में पेश हुए और खुद को निर्दोष बताया। ड्रग तस्करी और आतंकी साजिश जैसे बेहद गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मादुरो ने अदालत में साफ शब्दों में कहा कि वह कोई अपराधी नहीं हैं, बल्कि आज भी वेनेजुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति हैं। उनकी यह पेशी न सिर्फ कानूनी, बल्कि कूटनीतिक और वैश्विक राजनीति के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है।
अदालत में पेशी के दौरान मादुरो ने जज से कहा, “मैं एक सम्मानित व्यक्ति हूं और अपने देश का राष्ट्रपति हूं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें जबरन पकड़ा गया है और उनके साथ अन्याय हुआ है। मादुरो ने अमेरिका की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने अदालत में मौजूद रहते हुए सभी आरोपों से इनकार किया और खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया। यह मादुरो की पहली अमेरिकी कोर्ट पेशी थी, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थीं।
मादुरो के मामले की सुनवाई 92 वर्षीय वरिष्ठ संघीय जज एल्विन के. हेलरस्टीन के सामने हो रही है। जज हेलरस्टीन को वर्ष 1998 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नियुक्त किया था। वह न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट में 2011 से वरिष्ठ जज के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह 9/11 आतंकी हमलों से जुड़े कई संवेदनशील और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों की सुनवाई कर चुके हैं। ऐसे में इस केस को लेकर उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।
अमेरिकी जांच एजेंसियों ने मादुरो पर कुल चार गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें नार्को-टेररिज्म की साजिश, अमेरिका में कोकीन आयात की साजिश, मशीनगनों और विस्फोटक हथियारों को अवैध रूप से रखने का आरोप और ऐसे हथियार रखने की साजिश शामिल है। अमेरिका का दावा है कि मादुरो और उनके करीबी सहयोगियों ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क को संरक्षण दिया और इसके जरिए बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी करवाई। हालांकि, मादुरो लंबे समय से इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते आए हैं।
इस मामले ने वेनेजुएला और अमेरिका के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों को और गहरा कर दिया है। वेनेजुएला सरकार इसे अपनी संप्रभुता पर सीधा हमला बता रही है और कह रही है कि अमेरिका एक निर्वाचित राष्ट्रपति को अपराधी की तरह पेश कर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। वहीं, अमेरिका का कहना है कि यह कार्रवाई कानून के दायरे में की गई है और इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक मंशा नहीं है।
मादुरो की पेशी के बाद यह मामला सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं रह गया है, बल्कि यह वैश्विक राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है। कई देश इस घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए हैं, खासकर वे राष्ट्र जो अमेरिका जैसे ताकतवर देशों के साथ राजनीतिक या सैन्य टकराव की स्थिति में हैं। आने वाली सुनवाइयों से यह साफ होगा कि यह मामला अदालतों तक सीमित रहता है या फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक नए टकराव की वजह बनता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।