{"_id":"69728a3bb12028386a08a9f4","slug":"187-students-of-mmmut-got-campus-placement-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1206404-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एमएमएमयूटी के 187 छात्र-छात्राओं को मिला कैंपस प्लेसमेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एमएमएमयूटी के 187 छात्र-छात्राओं को मिला कैंपस प्लेसमेंट
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्र 2025-26 में 600 के पार पहुंची प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या
छात्रों को तीन से लेकर 8.5 लाख रुपये तक का मिला पैकेज
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 187 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। इन छात्रों को तीन से 8.5 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। वर्तमान सत्र में कैंपस प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 613 हो गई है।
एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि एलएंडटी में नौ, जिंदल साउथ वेस्ट में 12, हाईटेक-नेक्स्ट में 29, एडिग्लोब में 23, हैवल्स इंडिया में पांच समेत कुल 29 कंपनियों में इन छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। वर्तमान सत्र में अब तक 613 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट मिल चुका है।
प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पांडेय ने बताया कि टीसीएस, एनपीसीएल, टाटा एडवांस सिस्टम, जेके सीमेंट, बर्जर पेंट समेत कई राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। जल्द ही इनके परिणाम आ जाएंगे। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने इन छात्रों के प्लेसमेंट मिलने पर बधाई दी है।
Trending Videos
छात्रों को तीन से लेकर 8.5 लाख रुपये तक का मिला पैकेज
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 187 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। इन छात्रों को तीन से 8.5 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। वर्तमान सत्र में कैंपस प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 613 हो गई है।
एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि एलएंडटी में नौ, जिंदल साउथ वेस्ट में 12, हाईटेक-नेक्स्ट में 29, एडिग्लोब में 23, हैवल्स इंडिया में पांच समेत कुल 29 कंपनियों में इन छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। वर्तमान सत्र में अब तक 613 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट मिल चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पांडेय ने बताया कि टीसीएस, एनपीसीएल, टाटा एडवांस सिस्टम, जेके सीमेंट, बर्जर पेंट समेत कई राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। जल्द ही इनके परिणाम आ जाएंगे। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने इन छात्रों के प्लेसमेंट मिलने पर बधाई दी है।
