{"_id":"6973355f3263b3a0df0e27f8","slug":"gorakhpur-student-sagar-escapes-death-after-falling-from-a-moving-train-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: मौत के मुंह से निकल आया सागर, चलती ट्रेन से था गिरा, जल्द पहुंचेगा गोरखपुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: मौत के मुंह से निकल आया सागर, चलती ट्रेन से था गिरा, जल्द पहुंचेगा गोरखपुर
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:18 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग के बीए तृतीय वर्ष के छात्रों का दल शैक्षणिक यात्रा के लिए देहरादून और हरिद्वार गया था। लौटते समय छात्र सागर निषाद 20 जनवरी की शाम अचानक चलती ट्रेन से गिर गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Trending Videos
छात्रों के साथ गए रक्षा अध्ययन विभाग के शिक्षक डॉ. आरपी यादव ने बताया कि नगीना और बुदकी स्टेशन के बीच ट्रेन अपना ट्रैक बदल रही थी, इसी दौरान यह घटना हुई थी। इसके बाद शिक्षक और सभी छात्र मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गए थे। करीब ढाई घंटे तक सबकी सांसें अटकी रहीं। छात्रों ने मुरादाबाद स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर धरना भी शुरू कर दिया था। रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लिया ओर छात्र को ढूंढ निकाला गया। तीन छात्र वहां रुक गए थे, जबकि अन्य लोग दूसरी ट्रेन से वापस लखनऊ और फिर गोरखपुर पहुंचे थे। अन्य दो छात्र भी बृहस्पतिवार को गोरखपुर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. आरपी यादव ने बताया कि छात्र की हालत अब खतरे से बाहर है। बृहस्पतिवार को उसके हाथ का ऑपरेशन हुआ। उसके परिजन मेरठ पहुंच चुके हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
