{"_id":"697d044668ef4a307a06e914","slug":"bike-borne-miscreants-opened-fire-on-police-team-three-arrested-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1213577-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम ने रोका, Police पर ही करने लगे फायरिंग, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम ने रोका, Police पर ही करने लगे फायरिंग, तीन गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:55 PM IST
विज्ञापन
सार
सीओ बांसगांव अनुज सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात बेलीपार पुलिस को बदमाशों के असलहा और कारतूस ले जाने की सूचना मिली थी। तत्काल एसआई इंद्रजीत कुशवाहा के साथ पुलिसकर्मी कौड़ीराम-गोरखपुर मार्ग पर स्थित महोब बंधे के पास पहुंचे। कुछ देर बाद सफेद रंग की बाइक पर तीन संदिग्ध युवक उधर से जाते हुए दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो तीनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बेलीपार में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में। स्रोत स
विज्ञापन
विस्तार
बेलीपार थानाक्षेत्र में महोब बंधे के पास बृहस्पतिवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर दी। खुद को बचाते हुए घेराबंदी कर पुलिस तीन बदमाशों को पकड़ लिया। उनकी पहचान जितेंद्र निषाद निवासी जंगल अखलास कुंवर टोला खरोहवां थाना बेलीपार, आकाश निषाद निवासी एकला बाजार थाना गीडा और विनय निषाद निवासी भौवापार थाना बेलीपार के रूप में हुई है।
Trending Videos
तीनों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, पांच कारतूस और एक बाइक बरामद की। शुक्रवार को पुलिस ने आर्म्स एक्ट, जान से मारने की कोशिश आदि धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ बांसगांव अनुज सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात बेलीपार पुलिस को बदमाशों के असलहा और कारतूस ले जाने की सूचना मिली थी। तत्काल एसआई इंद्रजीत कुशवाहा के साथ पुलिसकर्मी कौड़ीराम-गोरखपुर मार्ग पर स्थित महोब बंधे के पास पहुंचे।
कुछ देर बाद सफेद रंग की बाइक पर तीन संदिग्ध युवक उधर से जाते हुए दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो तीनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
तीनों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस, 32 बोर की एक अवैध पिस्टल, तीन कारतूस, एक खोखा, बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी आकाश निषाद पर वर्ष 2019 में गीडा थाने में तथा विनय निषाद पर वर्ष 2016 व 2022 में बेलीपार थाने में पहले से प्राथमिकी दर्ज है।
कुछ देर बाद सफेद रंग की बाइक पर तीन संदिग्ध युवक उधर से जाते हुए दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो तीनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
तीनों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस, 32 बोर की एक अवैध पिस्टल, तीन कारतूस, एक खोखा, बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी आकाश निषाद पर वर्ष 2019 में गीडा थाने में तथा विनय निषाद पर वर्ष 2016 व 2022 में बेलीपार थाने में पहले से प्राथमिकी दर्ज है।
तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
रात्रि गश्त के दौरान गीडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, 10 हजार रुपये नकद और बाइक बरामद हुई। पूछताछ में युवक की पहचान गीडा थाना के एकला बाजार निवासी धीरज साहनी के रूप में हुई। प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया।
जहां से जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पिपरौली चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध रूप से एक बाइक सवार युवक मिला।
उसे रोककर पूछताछ की गई तो सही से जवाब नहीं दे सका। तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। आपराधिक इतिहास जांचने पर उसके विरुद्ध गीडा और बेलीपार थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिली।
