{"_id":"697dbefe2b331f4d700b06eb","slug":"a-house-obstructing-construction-of-godhoiya-drain-in-gorakhpur-was-demolished-in-gorakhpur-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोड़धोइया नाला निर्माण: बाधक बने मकान को गिराया, रुका निर्माण काम हुआ शुरू- कर्मचारियों के साथ हुई थी मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोड़धोइया नाला निर्माण: बाधक बने मकान को गिराया, रुका निर्माण काम हुआ शुरू- कर्मचारियों के साथ हुई थी मारपीट
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रशासन के अनुसार, संबंधित भवन स्वामिनी कीर्ति सिंह पत्नी राघवेंद्र सिंह को उनके मकान के प्रभावित हिस्से का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका था। बावजूद इसके कई बार मौखिक और लिखित नोटिस जारी होने के बाद भी निर्माण के दायरे में आ रहे हिस्से को नहीं हटाया गया। इसी पर कार्रवाई की गई।
गोड़धोइया नाले के पास घर गिराते हुए
- फोटो : स्त्रोत- सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
गोड़धोइया नाले के निर्माण को गति देने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। शुक्रवार को मैत्रीपुरम क्षेत्र में नाला निर्माण में बाधा बन रहे एक भवन को राजस्व विभाग और जल निगम की संयुक्त टीम ने गिरा दिया। इसके बाद लंबे समय से रुका निर्माण कार्य दोबारा शुरू करा दिया गया।
Trending Videos
प्रशासन के अनुसार, संबंधित भवन स्वामिनी कीर्ति सिंह पत्नी राघवेंद्र सिंह को उनके मकान के प्रभावित हिस्से का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका था। बावजूद इसके कई बार मौखिक और लिखित नोटिस जारी होने के बाद भी निर्माण के दायरे में आ रहे हिस्से को नहीं हटाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे न केवल परियोजना प्रभावित हो रही थी, बल्कि बृहस्पतिवार को स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब नाला निर्माण में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई। मौके पर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह, राजस्व निरीक्षक विनय श्रीवास्तव, लेखपाल विजय गुप्ता समेत राजस्व विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई। मौके पर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह, राजस्व निरीक्षक विनय श्रीवास्तव, लेखपाल विजय गुप्ता समेत राजस्व विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
जल निगम (नगरीय) की ओर से अधिशासी अभियंता पंकज कुमार और सहायक अभियंता हरेंद्र सिंह सहित विभागीय कर्मचारी और पुलिस बल भी तैनात रहा। विवादित भवन को गिरवाकर निर्माण मार्ग को साफ कराया गया।
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद नाला निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गया है। वहीं, मैत्रीपुरम और सरस्वतीपुरम क्षेत्र में नाले के संरेखण में आ रहे 12 अन्य भवनों के स्वामियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को मुआवजा दिया जा चुका है और शीघ्र ही प्रभावित हिस्से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विकास कार्यों में अनावश्यक बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद नाला निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गया है। वहीं, मैत्रीपुरम और सरस्वतीपुरम क्षेत्र में नाले के संरेखण में आ रहे 12 अन्य भवनों के स्वामियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को मुआवजा दिया जा चुका है और शीघ्र ही प्रभावित हिस्से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विकास कार्यों में अनावश्यक बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
