{"_id":"697dba0fd43488f77b0211be","slug":"storyteller-rajan-ji-maharaj-is-narrating-the-ram-katha-in-gorakhpur-champa-devi-park-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भगवान राम की दिव्य लीलाओं का वर्णन: प्रभु राम की कृपा होती है अकारण...अनमोल है राम रतन धन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भगवान राम की दिव्य लीलाओं का वर्णन: प्रभु राम की कृपा होती है अकारण...अनमोल है राम रतन धन
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार
राजन ने कहा कि राजा दशरथ ने सदैव प्रजा को पुत्रवत माना, उसी का सुफल है कि प्रभु श्रीराम उनके घर पुत्र रूप में अवतरित हुए। उन्होंने जीवन का मंत्र देते हुए कहा कि ऐश्वर्य बढ़े तो उसे बांटिए, तभी जीवन में सच्चा आनंद मिलेगा। राजन के मधुर स्वर में गाए गए भजनों-ललनवा एवं राजा जी खजाना दे द...पर श्रद्धालु भावविभोर होकर खड़े हो गए और पूरा पंडाल राममय हो उठा।
कथावाचक राजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कथा वाचक राजन महाराज की ओर से चंपा देवी पार्क में चल रही श्रीराम कथा के चौथे दिन शुक्रवार को प्रभु राम की बाल लीला का मनोहारी व भावपूर्ण प्रसंग प्रस्तुत किया गया। मंगलाचरण एवं आरती के बाद कथा वाचक राजन ने भगवान राम की दिव्य लीलाओं का ऐसा सजीव वर्णन किया कि पूरा पंडाल भक्ति रस में सराबोर हो गया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा अकारण होती है। राम रतन धन अनमोल है।
Trending Videos
झूमते श्रोता
- फोटो : अमर उजाला
उन्होंने उस प्रसंग का उल्लेख किया जब सूर्यवंश में जन्म लेने से चंद्रमा दुखी हो गए, तब प्रभु ने अपने नाम के साथ चंद्र जोड़कर उन्हें भी प्रसन्न कर दिया। कथा के क्रम में राम जन्म, बाल हठ, रोदन, काग भूशुंडी प्रसंग, विश्वरूप दर्शन व नटखट लीलाओं का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि बाल रूप में भगवान राम को पाकर माता कौशल्या ने संसार का सर्वोत्तम सुख प्राप्त किया और अयोध्यावासी स्वयं को सौभाग्यशाली मानने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामकथा सुनते श्रद्धालु
- फोटो : अमर उजाला
राजन ने कहा कि राजा दशरथ ने सदैव प्रजा को पुत्रवत माना, उसी का सुफल है कि प्रभु श्रीराम उनके घर पुत्र रूप में अवतरित हुए। उन्होंने जीवन का मंत्र देते हुए कहा कि ऐश्वर्य बढ़े तो उसे बांटिए, तभी जीवन में सच्चा आनंद मिलेगा। राजन के मधुर स्वर में गाए गए भजनों-ललनवा एवं राजा जी खजाना दे द...पर श्रद्धालु भावविभोर होकर खड़े हो गए और पूरा पंडाल राममय हो उठा।
झूमते श्रद्धालु
- फोटो : अमर उजाला
मंच संचालन बृजेश राम त्रिपाठी ने किया। कथा के शुरुआत में श्रद्धालुओं की ओर से आगे बैठने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। आयोजन समिति व पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। कथा के विश्राम पर आरती की गई। कथा में राजन तिवारी, विधायक प्रदीप शुक्ला, कमिश्नर अनिल ढींगरा, एडीजी अशोक मुथा जैन, संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
