{"_id":"6963f8e34f7a5b700505343d","slug":"gorakhpur-festival-students-talent-showcased-at-the-science-exhibition-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1193974-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर महोत्सव : विज्ञान प्रदश प्रदर्शनी में दिखा छात्रों का टैलेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर महोत्सव : विज्ञान प्रदश प्रदर्शनी में दिखा छात्रों का टैलेंट
विज्ञापन
गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते लोग । संवाद
विज्ञापन
- गोरखपुर महोत्सव : प्रदर्शनी में करीब 200 मॉडल किए गए प्रदर्शित
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। छात्रों की ओर से यहां प्रस्तुत विज्ञान मॉडल में विकसित भारत की झलक दिख रही है। महोत्सव में जहां विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र की लोगों को बड़ी जानकारी मिल रही है, वहीं युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। महोत्सव में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इसमें ऐसे छात्र अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनकी विज्ञान में बड़ी ही रुचि है। प्रदर्शनी में करीब 200 मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं।
-- -- -- -- -
दृष्टिबाधितों के लिए पाथ सेंस
केआईपीएम के सीएसई द्वितीय वर्ष की संस्कृति श्रीवास्तव, कृष्ण श्रीवास्तव और संजीव चौरसिया ने पाथ सेंस डिवाइस बनाई है। इसमें रास्ते में गड्ढे, पत्थर या अन्य बाधाओं का पता लगाकर नोटिफिकेशन देता है। इसमें लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी है। 1500 से 1800 रुपये की खर्च से यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। दृष्टिबाधित लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
--
महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया सेफ्टी शूज
माधव पब्लिक स्कूल की छात्रा समृद्धि जायसवाल, श्वेता कुमारी और सांभवी शुक्ला ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट तैयार किया। छात्राओं ने लगभग 2000 रुपये की लागत से बने इन जूतों में सुरक्षा से जुड़ी तकनीक जोड़ी गई है, जिससे महिलाओं को आत्मरक्षा में मदद मिल सकेगी।
--
एआई तकनीक से पढ़ सकते हैं मंत्र
द पिलर्स के छात्र आर्यन, सर्वेश ने मंदिरनुमा एक एआई प्रोजेक्टर तैयार किया है। इसमें सामने कैमरा लगा हुआ है। जिस भी भगवान का फोटो कैमरे में दिखाया जाएगा, सेंसर की मदद से मंत्र बोलने लगा। इससे आसानी से मंत्र लोग पढ़ सकते हैं। इसको तैयार करने में दो से तीन हजार की लागत आई है। इसकी सहायता से युवा कठिन मंत्रों को भी पढ़ सकेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। छात्रों की ओर से यहां प्रस्तुत विज्ञान मॉडल में विकसित भारत की झलक दिख रही है। महोत्सव में जहां विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र की लोगों को बड़ी जानकारी मिल रही है, वहीं युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। महोत्सव में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इसमें ऐसे छात्र अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनकी विज्ञान में बड़ी ही रुचि है। प्रदर्शनी में करीब 200 मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं।
दृष्टिबाधितों के लिए पाथ सेंस
केआईपीएम के सीएसई द्वितीय वर्ष की संस्कृति श्रीवास्तव, कृष्ण श्रीवास्तव और संजीव चौरसिया ने पाथ सेंस डिवाइस बनाई है। इसमें रास्ते में गड्ढे, पत्थर या अन्य बाधाओं का पता लगाकर नोटिफिकेशन देता है। इसमें लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी है। 1500 से 1800 रुपये की खर्च से यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। दृष्टिबाधित लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया सेफ्टी शूज
माधव पब्लिक स्कूल की छात्रा समृद्धि जायसवाल, श्वेता कुमारी और सांभवी शुक्ला ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट तैयार किया। छात्राओं ने लगभग 2000 रुपये की लागत से बने इन जूतों में सुरक्षा से जुड़ी तकनीक जोड़ी गई है, जिससे महिलाओं को आत्मरक्षा में मदद मिल सकेगी।
एआई तकनीक से पढ़ सकते हैं मंत्र
द पिलर्स के छात्र आर्यन, सर्वेश ने मंदिरनुमा एक एआई प्रोजेक्टर तैयार किया है। इसमें सामने कैमरा लगा हुआ है। जिस भी भगवान का फोटो कैमरे में दिखाया जाएगा, सेंसर की मदद से मंत्र बोलने लगा। इससे आसानी से मंत्र लोग पढ़ सकते हैं। इसको तैयार करने में दो से तीन हजार की लागत आई है। इसकी सहायता से युवा कठिन मंत्रों को भी पढ़ सकेंगे।