{"_id":"665e812bea9a3ff57c055ada","slug":"gorakhpur-lok-sabha-election-result-2024-live-winning-candidate-vote-percentage-ravi-kishan-and-kazal-nishad-2024-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lok Sabha Result Live: इंतजार खत्म...डाक मतपत्रों की शुरू हुई गिनती; इतने बजे तक आ जाएंगे नतीजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lok Sabha Result Live: इंतजार खत्म...डाक मतपत्रों की शुरू हुई गिनती; इतने बजे तक आ जाएंगे नतीजे
अमर उजाला
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 04 Jun 2024 08:21 AM IST
विज्ञापन
डीएम के महेंद्र सिंह तंवर के साथ अन्य लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। विश्विद्यालय परिसर में मतगणना हो रही है। जबकि, संत कबीर नगर में हीरालाल राम निवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना शुरू हो गई है। गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद सीधे आमने सामने टक्कर में हैं।
जबकि, बांसगांव से भाजपा के तीन बार के सांसद कमलेश पासवान और इंडी गठबंधन से सफल प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों सीटों पर 14-14 टेबल पर मतगणना की जायेगी। सुबह आठ बजे पहले पोस्टल बैलेट खोला जाएगा। विश्विद्यालय परिसर में इंडी गठबंधन को काजल निषाद पहुंच गई हैं। संत कबीर नगर में प्रवीण निषाद और इंडी गठबंधन के लक्ष्मीकांत निषाद आमने- सामने हैं।
Trending Videos
जबकि, बांसगांव से भाजपा के तीन बार के सांसद कमलेश पासवान और इंडी गठबंधन से सफल प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों सीटों पर 14-14 टेबल पर मतगणना की जायेगी। सुबह आठ बजे पहले पोस्टल बैलेट खोला जाएगा। विश्विद्यालय परिसर में इंडी गठबंधन को काजल निषाद पहुंच गई हैं। संत कबीर नगर में प्रवीण निषाद और इंडी गठबंधन के लक्ष्मीकांत निषाद आमने- सामने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन