सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Jungle Kaudia Flyover: Found safe in load testing, traffic resumes

जंगल कौड़िया फ्लाईओवर: लोड टेस्टिंग में मिला सुरक्षित..आवागमन शुरू

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
Jungle Kaudia Flyover: Found safe in load testing, traffic resumes
जंगल कौड़िया फ्लाईओवर की भार की जांच करती मशीन। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने चार दिनों तक विभिन्न मानकों पर परखने के बाद घोषित किया फिट
संवाद न्यूज एजेंसी

जंगल कौड़िया (गोरखपुर)। गोरखपुर-सोनौली मार्ग स्थित जंगल कौड़िया फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग का काम बृहस्पतिवार को पूरा हो गया है। दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने विभिन्न मानकों पर परखने के बाद फ्लाईओवर को फिट घोषित करते हुए इसे पूरी तरह से सुरक्षित बताया। चार दिन तक भार परीक्षण के कारण तीन लेन बंद थीं, लेकिन बृहस्पतिवार रात से इन पर भी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।
दरअसल, बीते दिनों फ्लाईओवर के अंडरपास की छत में दरारें आ गई थीं। इससे इलाके में दहशत का माहौल था। लोग अंडरपास से होकर गुजरने से कतरा रहे थे। मामला अफसरों के संज्ञान में आया तो इन दरारों को भरने का काम शुरू हुआ। इसके बाद दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने लोड टेस्ट करने के साथ ही साथ इसके तापमान और कंपन परीक्षण सहित सभी जरूरी जांच की। इसके लिए छत और पिलरों पर कई प्रकार के उपकरण लगाए गए थे। प्राप्त आंकड़ों को हर घंटे रिकॉर्ड किया गया जिसमें सभी पैरामीटर संतोषजनक पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

परियोजना निदेशक एनएचएआई ललित प्रताप पाल ने बताया कि पुलिस चौकी की तरफ वाली तीन लेन का भार सहन क्षमता परीक्षण दिल्ली से आए इंजीनियरों की टीम ने विभिन्न मानकों पर किया। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर की छत पर 80 टन तक भार रखकर विभिन्न मानकों के अनुरूप परीक्षण किया गया। चार दिनों तक चले लोड टेस्टिंग के बाद फ्लाईओवर पूरी तरह सुरक्षित पाया गया।
इससे सिक्सलेन फ्लाईओवर आमजन के लिए पूरी तरह चालू हो जाएगा। उम्मीद है इंटर कॉलेज के तीन लेन का भी भार परीक्षण अब किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर के अगले 15 वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी कार्यदायी संस्था पीएनसी इंफ्राटेक की है।

----------

वर्जन

दिल्ली से आई विशेषज्ञाें की टीम ने भार परीक्षण किया है। जांच में यह बात सामने आई है कि फ्लाईओवर की छत मानक अनुरूप भार सह सकती है। इससे आवागमन करना बिल्कुल सुरक्षित है।
- ललित प्रताप पाल, परियोजना निदेशक, एनएचएआई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed