{"_id":"69289f6c20b3a59c460ce617","slug":"mission-shakti-awareness-rally-taken-out-from-ddu-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1147740-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिशन शक्ति : डीडीयू से निकाली गई जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन शक्ति : डीडीयू से निकाली गई जागरूकता रैली
विज्ञापन
गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा संकुल से मिशन शक्ति के तहत निकल गया जागरुकता रैली का शुभारंभ क
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मिशन शक्ति के तहत बृहस्पतिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व कुलपति प्रो. पूनम टंडन की उपस्थिति में रैली में यह संदेश दिया गया कि महिलाओं के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण वातावरण का निर्माण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
रैली में बड़ी संख्या में डीडीयू व कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक, पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों के साथ ही इनर व्हील क्लब, अग्रवाल महिला मंडल, रोटरी क्लब, जायसवाल क्लब, संगिनी क्लब सहित कई सामाजिक संगठनों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की। प्रतिभागियों ने पोस्टरों, नारों और जागरूकता संदेशों के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं लैंगिक समानता को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह पहल समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां प्रत्येक महिला सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त महसूस करे और अपने सपनों को आत्मविश्वास के साथ साकार कर सके। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रो. विनीता पाठक ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अधिकार एवं सशक्तीकरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना था।
Trending Videos
गोरखपुर। मिशन शक्ति के तहत बृहस्पतिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व कुलपति प्रो. पूनम टंडन की उपस्थिति में रैली में यह संदेश दिया गया कि महिलाओं के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण वातावरण का निर्माण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
रैली में बड़ी संख्या में डीडीयू व कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक, पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों के साथ ही इनर व्हील क्लब, अग्रवाल महिला मंडल, रोटरी क्लब, जायसवाल क्लब, संगिनी क्लब सहित कई सामाजिक संगठनों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की। प्रतिभागियों ने पोस्टरों, नारों और जागरूकता संदेशों के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं लैंगिक समानता को प्रोत्साहित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह पहल समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां प्रत्येक महिला सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त महसूस करे और अपने सपनों को आत्मविश्वास के साथ साकार कर सके। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रो. विनीता पाठक ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अधिकार एवं सशक्तीकरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना था।