{"_id":"6929539c4cd975ac2d0507de","slug":"three-policemen-suspended-for-applying-color-to-a-female-constable-in-gorakhpur-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: महिला आरक्षी को रंग लगाने में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, बलरामपुर कोतवाली का मामला, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: महिला आरक्षी को रंग लगाने में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, बलरामपुर कोतवाली का मामला, जांच शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:17 PM IST
सार
घटना बलरामपुर कोतवाली थाने की है। वहां 15 मार्च 2025 को होली के दौरान ड्यूटी पर मौजूद मुख्य आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी पन्नेलाल और शैलेंद्र कुमार ने एक महिला सिपाही के मना करने के बावजूद जबरन उसे रंग लगाया। महिला आरक्षी ने इस व्यवहार को अभद्रता और असम्मान बताते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर जिले की बलरामपुर कोतवाली में इस साल होली पर महिला आरक्षी को बिना उसकी सहमति रंग लगाने और अभद्रता मामले में तीन पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है।
Trending Videos
विशाखा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद बलरामपुर के एसपी विकास कुमार ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ आपराधिक प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही विभागीय जांच के तहत धारा 14(1) की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिससे तीनों पर बर्खास्तगी की तलवार भी लटक रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना बलरामपुर कोतवाली थाने की है। वहां 15 मार्च 2025 को होली के दौरान ड्यूटी पर मौजूद मुख्य आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी पन्नेलाल और शैलेंद्र कुमार ने एक महिला सिपाही के मना करने के बावजूद जबरन उसे रंग लगाया। महिला आरक्षी ने इस व्यवहार को अभद्रता और असम्मान बताते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। मामले की जांच विशाखा कमेटी को सौंपी गई।
कमेटी ने महिला आरक्षी के बयान, मौके पर मौजूद कर्मियों की गवाही और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिला आरक्षी की सहमति के बिना उसे रंग लगाया गया और अनुशासनहीनता एवं अभद्र व्यवहार किया गया।