{"_id":"6928a3ffb62e4d94850b01dd","slug":"chhapra-chennai-central-via-gorakhpur-special-train-will-run-tomorrow-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1148052-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कल चलेगी छपरा-चेन्नई सेंट्रल वाया गोरखपुर स्पेशल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कल चलेगी छपरा-चेन्नई सेंट्रल वाया गोरखपुर स्पेशल
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 05081 छपरा-चेन्नई सेंट्रल वाया गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन छपरा से 29 नवंबर को एक फेरे के लिए चलाई जाएगी।
05081 छपरा-चेन्नई सेंट्रल पूजा स्पेशल 29 नवंबर को छपरा से रात 10:10 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से देर रात 02:26 बजे छूटकर बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., भोपाल, तीसरे दिन नागपुर, विजयवाड़ा, गुडूर होकर चेन्नई सेंट्रल सुबह 04:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन एलएसआरडी के दो, शयनयान श्रेणी के 14 एवं सामान्य द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
Trending Videos
गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 05081 छपरा-चेन्नई सेंट्रल वाया गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन छपरा से 29 नवंबर को एक फेरे के लिए चलाई जाएगी।
05081 छपरा-चेन्नई सेंट्रल पूजा स्पेशल 29 नवंबर को छपरा से रात 10:10 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से देर रात 02:26 बजे छूटकर बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., भोपाल, तीसरे दिन नागपुर, विजयवाड़ा, गुडूर होकर चेन्नई सेंट्रल सुबह 04:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन एलएसआरडी के दो, शयनयान श्रेणी के 14 एवं सामान्य द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन