सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Khichdi Mela: Vehicles will not be able to go towards Gorakhnath Temple, parking will be made at 15 places.

खिचड़ी मेला : गोरखनाथ मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन, 15 स्थानों पर बनेगी पार्किंग

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
Khichdi Mela: Vehicles will not be able to go towards Gorakhnath Temple, parking will be made at 15 places.
विज्ञापन
- डीआईजी व एसएसपी ने यातायात पुलिस संग किया निरीक्षण
Trending Videos

- खिचड़ी मेला शुरू होते ही गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक
अमर उजाला ब्यूरो

गोरखपुर। आगामी खिचड़ी मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर 15 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। बृहस्पतिवार को डीआईजी रेंज डॉ. एस चनप्पा और एसएसपी राजकरन नय्यर ने चार प्रमुख पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु यातायात सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान टीम ने भगवती इंटर कॉलेज, पुल से पहले आरपीएफ परिसर, पुल पार दाहिनी तरफ स्थित खाली मैदान सहित उन स्थानों का जायजा लिया जहां मेले के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा होती है। डीआईजी चनप्पा ने पार्किंग एंट्री-एग्जिट, बैरिकेडिंग, दिशा संकेतक, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की विस्तार से जांच की। उन्होंने कहा कि पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन को व्यवस्थित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि किसी श्रद्धालु को दिक्कत न हो। एसएसपी ने बताया कि मेले में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के साथ स्वयंसेवकों की भी तैनाती की जाएगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को लाइटिंग व अन्य कमियों को समय रहते दूर करने के निर्देश भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां बनाए गए पार्किंग स्थल
भगवती महिला महाविद्यालय परिसर, आरपीएफ ग्राउंड, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल दुर्गाबाड़ी रोड, गोरखनाथ पुल के उत्तरी किनारे स्थित खाली भूमि, मानसरोवर मंदिर के पास रामलीला मैदान, लेबर तिराहा से रामनगर तिराहा तक सड़क के दोनों ओर निर्धारित स्थल, बागीचा पार्किंग नथमलपुर, औद्योगिक क्षेत्र मोड़ से रामनगर तिराहा तक सड़क किनारा, एमपी पॉलिटेक्निक के पास शांतिवरम लॉन, महानगर गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित दो अन्य निजी स्थल भी चिह्नित किए गए हैं। प्रशासन व पुलिस वाहनों के लिए मेवालाल गुरुकुल स्कूल, गोरखनाथ गेट नंबर-4 के सामने का क्षेत्र निर्धारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed