{"_id":"6928a42607fda9ef100d9feb","slug":"atharva-singh-selected-for-up-camp-and-cooch-behar-trophy-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1148240-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: अथर्व सिंह यूपी कैंप व कूच बिहार ट्राॅफी के लिए चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: अथर्व सिंह यूपी कैंप व कूच बिहार ट्राॅफी के लिए चयनित
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। शाहपुर के गंगानगर बशारतपुर निवासी युवा क्रिकेटर अथर्व सिंह का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-19 कैंप और प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी के लिए किया गया है। लगातार दूसरे वर्ष यूपी कैंप के लिए उनका चयन हुआ है।
पिता अजय सिंह और माता डॉ. शिवांजली ने अथर्व की सफलता को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया। इस बार वे उत्तर प्रदेश टीम की ओर से कूच बिहार ट्रॉफी में खेलने सहारनपुर जाएंगे। अथर्व सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर कोच संजय पांडेय, विनय चंद कौशिक और बद्रे आलम से प्रशिक्षण लेते हैं।
उनके चयन पर मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शफीक सिद्दीकी, सचिव गजेंद्र तिवारी, सऊद सिद्दीकी, कल्याण सिंह, अमिताभ मिश्र, प्रदीप वर्मा, शशांक आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। ब्यूरो
Trending Videos
पिता अजय सिंह और माता डॉ. शिवांजली ने अथर्व की सफलता को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया। इस बार वे उत्तर प्रदेश टीम की ओर से कूच बिहार ट्रॉफी में खेलने सहारनपुर जाएंगे। अथर्व सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर कोच संजय पांडेय, विनय चंद कौशिक और बद्रे आलम से प्रशिक्षण लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके चयन पर मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शफीक सिद्दीकी, सचिव गजेंद्र तिवारी, सऊद सिद्दीकी, कल्याण सिंह, अमिताभ मिश्र, प्रदीप वर्मा, शशांक आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। ब्यूरो