{"_id":"5e417bdc8ebc3ee60858b8c5","slug":"khushkhabar-mahant-digvijaynath-statue-will-made-in-ramgarh-tal","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुशखबर: रामगढ़ताल के पास 12.5 फीट ऊंची बनेगी महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुशखबर: रामगढ़ताल के पास 12.5 फीट ऊंची बनेगी महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर।
Published by: विजय जैन
Updated Tue, 11 Feb 2020 08:28 AM IST
विज्ञापन
महंत दिग्विजय नाथ।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित नुमाइश ग्राउंड में स्थापित होने वाली ब्रह्मलीन दिग्विजयनाथ की प्रतिमा करीब 12.5 फीट ऊंची होगी। इसका वजन 900 से 1000 किग्रा होगा। साथ ही एक बड़ा स्टेज, सभी जरूरी सुविधाओं से लैस एक कमरा और शौचालय भी बनेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीडीए ने इसकी तैयारी शुरू भी कर दी है।
Trending Videos
प्रतिमा का निर्माण प्रदेश का संस्कृति विभाग करेगा जबकि उसका फाउंडेशन प्राधिकरण तैयार करेगा। प्रतिमा के संबंध में मुख्यमंत्री ने रविवार शाम के अलावा सोमवार सुबह भी जीडीए और जिला प्रशासन के अफसरों से बात की। मंदिर से लौटने के बाद जीडीए ने फाउंडेशन की डिजाइन आदि को लेकर अभ्यास शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
माना जा रहा है कि होली के पहले यह प्रतिमा लग जाएगी। मुख्यमंत्री खुद इसका अनावरण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन पैडलेगंज के पास बने नए गौतम बुद्ध द्वार, नया सवेरा के पास बने 10 शौचालयों का लोकार्पण और महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा का अनावरण एक साथ कराएगा। जीडीए उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि फाउंडेशन का काम जल्द शुरू हो जाएगा। जैसे ही संस्कृति विभाग से प्रतिमा आएगी, उसे स्थापित कर दिया जाएगा।