{"_id":"69654c362801b9d16906d293","slug":"pawan-singhs-bhojpuri-tadka-adds-to-the-heat-in-the-cold-weather-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1195885-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: पवन सिंह के भोजपुरी तड़के ने ठंड में बढ़ाई गर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: पवन सिंह के भोजपुरी तड़के ने ठंड में बढ़ाई गर्मी
विज्ञापन
गोरखपुर महोत्सव में प्रस्तुति देते पवन सिंह।
विज्ञापन
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार की शाम भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार अभिनेता व गायक पवन सिंह के नाम रही। कड़ाके की ठंड के बीच महफिल शुरू हुई तो उनके गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने तालियां बजाकर, नाच कर उनके सुर में सुर मिलाया।
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक पवन सिंह की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच पर आते ही उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने भी मंच से पवन सिंह का उत्साहवर्धन किया, जिससे दर्शकों में और जोश भर गया।
पवन सिंह ने ''''सनेहिया लगावल बहुत बात नइखे, नजरिया चुरावल बहुत बात होला'''' गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। गाना शुरू होते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इसके बाद ''''होठवा तोहर जैसे भोर के किरनियां, जइसन सोचलें रहलीं वोइसन धनियां मोर बाड़ी'''' जैसे गीतों पर लोग झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया और मंच पर केक काटा गया। इसके बाद उन्होंने ''''लगावेलू जब लिपिस्टिक, हीलेला सारा डिस्टिक, गलिया पर बलिया झूमे, जैसे सुपरहिट गीत सुनाए, जिन पर दर्शक खड़े होकर थिरकने लगे।
पवन सिंह ने ''''झूठी खाई थी कसम जो निभाई नहीं, दूसरा के नाम के मेहंदी रचा के भइलू पराई, सहित कई भावनात्मक गीत भी प्रस्तुत किए। इससे पहले गायिका शिवानी सिंह ने ''''हमरा राजा के दिलवा टूट जाई'''' गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, गायक आर्यन ने ''''किसी के बाप की नहीं अयोध्या श्रीराम लला का धाम है'''' गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। महोत्सव में दर्शकों का उत्साह देर रात तक देखने लायक रहा।
Trending Videos
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक पवन सिंह की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच पर आते ही उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने भी मंच से पवन सिंह का उत्साहवर्धन किया, जिससे दर्शकों में और जोश भर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पवन सिंह ने ''''सनेहिया लगावल बहुत बात नइखे, नजरिया चुरावल बहुत बात होला'''' गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। गाना शुरू होते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इसके बाद ''''होठवा तोहर जैसे भोर के किरनियां, जइसन सोचलें रहलीं वोइसन धनियां मोर बाड़ी'''' जैसे गीतों पर लोग झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया और मंच पर केक काटा गया। इसके बाद उन्होंने ''''लगावेलू जब लिपिस्टिक, हीलेला सारा डिस्टिक, गलिया पर बलिया झूमे, जैसे सुपरहिट गीत सुनाए, जिन पर दर्शक खड़े होकर थिरकने लगे।
पवन सिंह ने ''''झूठी खाई थी कसम जो निभाई नहीं, दूसरा के नाम के मेहंदी रचा के भइलू पराई, सहित कई भावनात्मक गीत भी प्रस्तुत किए। इससे पहले गायिका शिवानी सिंह ने ''''हमरा राजा के दिलवा टूट जाई'''' गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, गायक आर्यन ने ''''किसी के बाप की नहीं अयोध्या श्रीराम लला का धाम है'''' गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। महोत्सव में दर्शकों का उत्साह देर रात तक देखने लायक रहा।