{"_id":"5e43f2ae8ebc3ee5ed1e90c4","slug":"special-initiative-of-railways-gorakhpur-lakhimpur-express-from-14-february","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेलवे की खास पहल: 14 फरवरी से मैलानी तक जाएगी गोरखपुर-लखीमपुर एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेलवे की खास पहल: 14 फरवरी से मैलानी तक जाएगी गोरखपुर-लखीमपुर एक्सप्रेस
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर
Published by: विजय जैन
Updated Wed, 12 Feb 2020 06:12 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अब गोरखपुर से लखीमपुर तक जाने वाली गोरखपुर-लखीमपुर एक्सप्रेस (15009) 14 फरवरी से मैलानी तक जाएगी। लखनऊ के लखीमपुर-मैलानी खंड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन का मार्ग विस्तार कर दिया गया है। इस रूट का शुभारंभ 14 फरवरी को 55091 मैलानी-सीतापुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन मैलानी से अपराह्न तीन बजे चलाकर किया जाएगा।
एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 14 फरवरी को लखीमपुर-मैलानी रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। 15 फरवरी से लखनऊ-सीतापुर-लखीमपुर-मैलानी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी से 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 10 बजे रवाना होगी।
लखीमपुर होकर दूसरे दिन दोपहर एक बजे मैलानी पहुंचेगी। 15 फरवरी से 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी से शाम 4.50 बजे रवाना होगी और लखीमपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं दुधवा नेशनल पार्क स्थित मैलानी-नानापार के बीच छोटी लाइन पर ट्रेनों का संचालन 16 फरवरी से बंद हो जाएगा।
Trending Videos
एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 14 फरवरी को लखीमपुर-मैलानी रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। 15 फरवरी से लखनऊ-सीतापुर-लखीमपुर-मैलानी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी से 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 10 बजे रवाना होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर होकर दूसरे दिन दोपहर एक बजे मैलानी पहुंचेगी। 15 फरवरी से 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी से शाम 4.50 बजे रवाना होगी और लखीमपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं दुधवा नेशनल पार्क स्थित मैलानी-नानापार के बीच छोटी लाइन पर ट्रेनों का संचालन 16 फरवरी से बंद हो जाएगा।