{"_id":"69636f324059c9225e0a2947","slug":"teenage-girl-would-give-her-parents-sleeping-pills-to-meet-her-boyfriend-she-caught-by-her-family-in-gorakhpur-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मां-बाप को नींद की दवा देकर प्रेमी से मिलती थी, एक दिन बिना खाना खाए नाटक किया तो पकड़ी गई 8वीं की छात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मां-बाप को नींद की दवा देकर प्रेमी से मिलती थी, एक दिन बिना खाना खाए नाटक किया तो पकड़ी गई 8वीं की छात्रा
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 11 Jan 2026 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
गोरखपुर में 8वीं कक्षा की छात्रा अपने माता-पिता को नींद की दवा देकर रात में प्रेमी से मिलती थी। एक दिन माता-पिता बिना खाना खाए सोए तो मामला खुल गया। बेटी के घर से निकलते ही पीछा कर युवक को दबोच दिया। पुलिस जांच में जुटी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर के गुलरिहा थाना इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने 15 वर्षीय किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर उसे खतरनाक साजिश का हिस्सा बना लिया।
आरोप है कि युवक के कहने पर किशोरी रोजाना अपने माता-पिता के खाने में नींद की दवा मिलाती थी ताकि वे गहरी नींद में सो जाएं और वह रात के अंधेरे में चुपचाप घर से निकलकर उससे मिलने जा सके।
किशोरी के माता-पिता को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने जानबूझकर खाना नहीं खाया। जब उनकी बेटी युवक से मिलने गई तो परिजनों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वीरू निषाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
आरोप है कि युवक के कहने पर किशोरी रोजाना अपने माता-पिता के खाने में नींद की दवा मिलाती थी ताकि वे गहरी नींद में सो जाएं और वह रात के अंधेरे में चुपचाप घर से निकलकर उससे मिलने जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी के माता-पिता को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने जानबूझकर खाना नहीं खाया। जब उनकी बेटी युवक से मिलने गई तो परिजनों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वीरू निषाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
रात में घर से लापता रहती थी और सुबह लौटती थी
किशोरी की मां ने तहरीर में बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुत्री के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया था। वह अक्सर रात में घर से लापता रहती थी और सुबह लौटती थी। इस पर माता-पिता को शक हुआ। संदेह के चलते उन्होंने बेटी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की।
किशोरी की मां ने तहरीर में बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुत्री के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया था। वह अक्सर रात में घर से लापता रहती थी और सुबह लौटती थी। इस पर माता-पिता को शक हुआ। संदेह के चलते उन्होंने बेटी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की।
किशोरी के पास मोबाइल फोन
इसी बीच परिजनों को यह भी जानकारी मिली कि किशोरी के पास एक मोबाइल फोन है, जिससे वह देर रात तक किसी से बात करती थी। परिजनों ने बताया कि एक दिन उन्होंने जानबूझकर खाना नहीं खाया और बिना बताए सो गए।
इसी बीच परिजनों को यह भी जानकारी मिली कि किशोरी के पास एक मोबाइल फोन है, जिससे वह देर रात तक किसी से बात करती थी। परिजनों ने बताया कि एक दिन उन्होंने जानबूझकर खाना नहीं खाया और बिना बताए सो गए।
उसी रात वह माता-पिता को सोता समझकर घर से बाहर निकल गई। जैसे ही वह बाहर निकली, पिता भी चुपचाप उसके पीछे लग गए। कुछ दूरी पर पहुंचते ही उन्होंने किशोरी को आरोपी युवक के साथ देख लिया और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
आरोपी युवक ने दी जान से मारने की धमकी
खुद को घिरता देख आरोपी युवक गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। घटना के बाद परिजन दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़िता की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपी वीरू निषाद के खिलाफ छेड़खानी, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
खुद को घिरता देख आरोपी युवक गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। घटना के बाद परिजन दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़िता की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपी वीरू निषाद के खिलाफ छेड़खानी, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मां का आरोप है कि आरोपी युवक ने पहले किशोरी को मोबाइल फोन देकर बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने रात में मिलने के लिए माता-पिता को बेहोश करने की साजिश रची और किशोरी को दवा मिलाने के लिए उकसाया।
सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी वीरू निषाद की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस किशोरी का बयान दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।