{"_id":"5e41870a8ebc3ee5a1686536","slug":"valentine-week-day-celebrated-teddy-bear-day-in-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"टेडी बियर देकर बयां की दिल की बात, गोरखपुर में ऐसे मना वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टेडी बियर देकर बयां की दिल की बात, गोरखपुर में ऐसे मना वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर
Published by: विजय जैन
Updated Mon, 10 Feb 2020 10:12 PM IST
विज्ञापन
टेडी बियर डे के अवसर पर टेडी खरीदती युवती।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन सोमवार को टेडी बियर डे मनाया गया। इस दिन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखा। युवाओं ने अलग-अलग रंगों के आकर्षक टेडी बियर देकर दिल का हाल बयां किया।
इस दिन के लिए युवाओं ने पहले से ही तैयारियां कर ली थीं। दिन भर बाजारों में रौनक दिखी। टेडी बियर को स्वीकार करने वालों के साथ ही उसे देने वालों के चेहरे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। टेडी बियर डे पर शहर के रामगढ़ताल लेक व्यू प्वाइंट, आंबेडकर पार्क, व्ही पार्क, पंत पार्क, ओरियन मॉल, एडी मॉल, वीनस मॉल एवं सिटी मॉल में युवाओं की ज्यादा भीड़ दिखी।
बाजारों में रही भीड़
वेलेंटाइन वीक को लेकर बाजार गुलजार हैं। टेडी बियर डे को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह दिखा। शहर के गोलघर, घंटाघर, शाहमारूफ, असुरन, बशारतपुर आदि बाजारों में मौजूद टेडी बियर व गिफ्ट आइटम के दुकानों में युवाओं की खूब भीड़ हुई। युवाओं ने अपने पसंद के टेडी बियर की खरीदारी की और अपने साथियों को गिफ्ट किया।
कल है प्रॉमिस डे
वेलेंटाइन वीक के अंतर्गत पांचवां दिन प्रॉमिस डे केे नाम रहेगा। युवा इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। प्रॉमिस डे के दिन वह एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने के वादे साथ ही अन्य वादे करते हैं।
Trending Videos
इस दिन के लिए युवाओं ने पहले से ही तैयारियां कर ली थीं। दिन भर बाजारों में रौनक दिखी। टेडी बियर को स्वीकार करने वालों के साथ ही उसे देने वालों के चेहरे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। टेडी बियर डे पर शहर के रामगढ़ताल लेक व्यू प्वाइंट, आंबेडकर पार्क, व्ही पार्क, पंत पार्क, ओरियन मॉल, एडी मॉल, वीनस मॉल एवं सिटी मॉल में युवाओं की ज्यादा भीड़ दिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारों में रही भीड़
वेलेंटाइन वीक को लेकर बाजार गुलजार हैं। टेडी बियर डे को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह दिखा। शहर के गोलघर, घंटाघर, शाहमारूफ, असुरन, बशारतपुर आदि बाजारों में मौजूद टेडी बियर व गिफ्ट आइटम के दुकानों में युवाओं की खूब भीड़ हुई। युवाओं ने अपने पसंद के टेडी बियर की खरीदारी की और अपने साथियों को गिफ्ट किया।
कल है प्रॉमिस डे
वेलेंटाइन वीक के अंतर्गत पांचवां दिन प्रॉमिस डे केे नाम रहेगा। युवा इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। प्रॉमिस डे के दिन वह एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने के वादे साथ ही अन्य वादे करते हैं।